ऊनी वस्त्रों में बाबा लाट भैरव का अनोखा शृंगार, पाक्षिक अष्टमी पर हुआ हवन-पूजन
वाराणसी। कज्जाकपुरा स्थित बाबा लाट भैरव मंदिर में पाक्षिक अष्टमी के अवसर पर भक्तों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ हवन-पूजन किया। इस दौरान ऊनी वस्त्रों में बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया। धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में भक्तों की बाबा लाट भैरव के प्रति गहरी आस्था एक बार फिर देखने को मिली।
इस खास मौके पर बाबा कपाल भैरव को ऊनी वस्त्र धारण कराए गए। उनके शृंगार के लिए कंबल व शाल भी ओढ़ाया गया। भव्य शृंगार के बाद बाबा को रागभोग अर्पित किया गया। श्री कपाल भैरव अथवा लाट भैरव प्रबंधक समिति द्वारा विधिवत अनुष्ठान आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए।
देर रात तक हवन-पूजन और मंत्रोच्चारण के साथ बाबा की आरती उतारी गई। भक्तों ने बाबा का दर्शन कर अपनी आस्था प्रकट की और सुख-समृद्धि की कामना की। पाक्षिक अष्टमी पर आयोजित यह आयोजन काशीवासियों के लिए विशेष था, जिसमें अध्यात्म और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और मंदिर प्रांगण में भक्तिमय वातावरण बना रहा।