रोली अक्षत के तिलक से दमक उठा बाबा लाट भैरव का रजत मुखौटा, बाबा का हुआ तिलकोत्सव

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। धर्म की नगरी काशी की संस्कृति, मान्याताओं और परम्पराओं में विख्यात बाबा लाट भैरव के विवाहोत्सव का शुभारंभ मंगलवार की शाम तिलक के साथ प्रारम्भ हुआ। विवाह की शहनाई से पूर्व बाबा के ललाट पर रोली की लालिमा सुशोभित हो गयी है। श्री कपाल भैरव अथवा लाट भैरव प्रबंधक समिति के तत्वावधान में कज्जाकपुरा स्थित जानकी बाग से तिलक शोभायात्रा निकाली गयीं।मुख्य अतिथि पार्षद दल के सचेतक रोहित जायसवाल ने मंदिर प्रांगण में बाबा श्री का पंचोपचार पूजन किया। ततपश्चात समस्त तिलक सामग्रियों को विग्रह से स्पर्श कराया गया।
Vns
परम्परानुसार छोटे-बड़े थालों परातों अन्य पात्रों में सजे नवीन वस्त्राभूषण, नाना प्रकार के फल-फूल, मेवे-मिठाइयों, ताम्बूल आदि को भक्तों ने सर पर रखकर वाहन तक पहुँचाया। हाथों में धर्मध्वजा लिए, हर-हर महादेव, लाट भैरव बाबा के जयजयकारों संग तिलक शोभायात्रा मुख्य मार्ग की ओर बढ़ा। शोभायात्रा में दशकों के पुराने साक्षी तिलकहरु पारम्परिक परिधान धोती-कुर्ते में खूब उत्साहित नजर आएं। तो वहीं हजारों की संख्या में उत्साही नौजवान डीजे के धुन पर मार्गपर्यंत जमकर थिरके।
Vns
शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ क्रमशः जलालीपुरा, तेलियाना, हनुमान फाटक, बलुआबीर, अम्बियामण्डी, कतुआपुरा, जतनबर, भैरवनाथ होते हुए अपने गंतव्य स्थान विशेश्वरगंज स्थित संकट हरणी माँ शीतला माता मंदिर पहुँचा। जहां उपाध्यक्ष बसंत सिंह राठौर ने तिलकहरूओं का अभिनंदन किया।आचार्य रवींद्र त्रिपाठी के आचार्यत्व में प्रधानमंत्री छोटेलाल जायसवाल ने तिलक चढ़ाया। रोली अक्षत के शुभ तिलक से बाबा के रजत मुखौटें का भाल दमक उठा।भंडारे में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।सुरक्षा के दृष्टिगत कई थानों के फोर्स मंदिर से लेकर से शोभायात्रा मार्ग में तैनात की गयी थीं। 
Vns
इस दौरान समिति की ओर से मंत्री मुन्ना लाल यादव, कोषाध्यक्ष छोटन केशरी, नंद लाल प्रजापति, विक्रम सिंह, कर्ण शंकर पांडेय, बच्चे लाल, अजय सिंह, सुशील जायसवाल, निक्की जायसवाल, अंकित जायसवाल, शिवम त्रिपाठी, मंदीप, उज्ज्वल, घनश्याम, आदि रहें।
Vns

Share this story