बाबा लाट भैरव बनेंगे दूल्हा, 51 थाल में सजाई जा रही तिलक सामग्री, बैंड बाजे संग निकलेगी बारात 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी में रविवार को मंगलध्वनि सुनाई देगी। काशी के न्यायाधीश अनादिकालेश्वर बाबा श्री कपाल भैरव प्रसिद्ध लाट भैरव जी के भाल पर तिलक लगेगा। इसके साथ ही बाबा के तीन दिवसीय वैवाहिक कार्यक्रम की शुरुआत होगी। 17 को बैंड बाजे के साथ बाबा का बारात निकलेगी। 

vns

इस वर्ष बाबा लाट भैरव को चटख लाल रंग के वस्त्र पहनाए जाएंगे। बाबा के वस्त्र पर स्वास्तिक चिह्न व शुभ विवाह अंकित है। बाबा लाल वस्त्र में भक्तों को दर्शनीय होंगे। अयोजन में मुख्य अतिथि शहर दक्षिणी विधायक और पूर्व मंत्री डा नीलकंठ तिवारी होंगे। श्री कपाल भैरव अथवा लाट भैरव प्रबंधक समिति के तत्वावधान में समस्त अयोजन किए जा रहे हैं। 

vns

समिति के मीडिया प्रभारी शिवम अग्रहरि ने बताया कि तिलक शोभायात्रा रविवार की शाम 5 बजे कज्जाकपुरा स्थित मंदिर प्रांगण से विशेश्वरगंज सब्जी मंडी स्थित मां शीतल माता मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी। तिलक शोभायात्रा जलालीपुरा, तेलियाना, हनुमान फाटक, बलुआबीर, अंबियामंडी, कतुआपुरा, जतनबर, काल भैरव मार्ग से होकर जाएगी। तिलक की तैयारी पूरी की जा चुकी है। 

vns

समिति के कार्यकर्ता नउआ पोखर स्थित कैंप कार्यालय में 51 थाल व परातों में तिलक सामाग्रीयों को आकर्षक ढंग से सजाने का कार्य कर रहे हैं। तिलक के शुभ सामग्रियों में नवीन वस्त्राभूषण, पुष्पहार, नारियल, जरी की माला, दही, खोवे की मछली, 5 प्रकार के नैवेद्य, विभिन्न प्रकार के फल व सूखा मेवा आदि हैं। 17 को दोपहर 3 बजे इन्ना माई की गली से बारात निकलेगी। 18 सितंबर को बाबा श्री को खिचड़ी का भोग अर्पित किया जाएगा। बारात का नेतृत्व लाट भैरव प्रबंधक समिति के अध्यक्ष रोहित जायसवाल करेंगे। तिलक संयोजक नंद प्रजापति व बारात के संयोजक विक्रम सिंह राठौर हैं। तिलकहरुओं की आवभगत बसंत सिंह राठौर करेंगे।

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story