अयोध्या से आई हल्दी से बाबा भोलेनाथ का हल्दी रस्म होगा पूरा, 6 मार्च को महंत आवास पर मंगल गीत गाएंगी गौनहारिन

kashi vishwanath ki haldi kaha se aayi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। काशी विश्वनाथ की हल्दी की रस्म के लिए अयोध्या से हल्दी आई है। अयोध्या के प्रख्यात रामायणी पं० वैद्यनाथ पांडेय के कनिष्ठ पुत्र पं० राघवेश पांडेय ने बाबा के लिए महाराष्ट्र के खंडोवा से विशेष हल्दी मंगाकर भेजी है। 

टेढ़ीनीम स्थित महंत आवास पर 6 मार्च को होने वाले विवाह के लोकाचार में यही हल्दी बाबा को लगाई जाएगी। साढ़े तीन सौ वर्षों से अधिक समय से महंत परिवार द्वारा किए जा रहे बाबा के विवाह के लोकाचार में यह पहला अवसर है, जब अयोध्या से बाबा के लिए हल्दी भेजी गई है। इससे पहले रंगभरी एकादशी के दिन गौरा के गौना के अवसर पर मथुरा की अबीर गत वर्ष भेजी गई थी। 

kashi vishwanath haldi

पं० राघवेश पांडेय ने कहा कि यह मेरा परम सौभाग्य है कि काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के विवाह के लिए मुझे अयोध्या से हल्दी भेजने का अवसर मिला है। अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद जो शुरुआत हुई है, इसका निर्वहन मैं आजीवन करूंगा। प्रतिवर्ष बाबा काशी विश्वनाथ के विवाह के लिए मैं अयोध्या से हल्दी का अर्पण करुंगा। मेरी कोशिश होगी कि अगले वर्ष से मैं स्वयं बाबा के लिए हल्दी लेकर काशी आऊं।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story