अयोध्या से आई हल्दी से बाबा भोलेनाथ का हल्दी रस्म होगा पूरा, 6 मार्च को महंत आवास पर मंगल गीत गाएंगी गौनहारिन
टेढ़ीनीम स्थित महंत आवास पर 6 मार्च को होने वाले विवाह के लोकाचार में यही हल्दी बाबा को लगाई जाएगी। साढ़े तीन सौ वर्षों से अधिक समय से महंत परिवार द्वारा किए जा रहे बाबा के विवाह के लोकाचार में यह पहला अवसर है, जब अयोध्या से बाबा के लिए हल्दी भेजी गई है। इससे पहले रंगभरी एकादशी के दिन गौरा के गौना के अवसर पर मथुरा की अबीर गत वर्ष भेजी गई थी।
पं० राघवेश पांडेय ने कहा कि यह मेरा परम सौभाग्य है कि काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के विवाह के लिए मुझे अयोध्या से हल्दी भेजने का अवसर मिला है। अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद जो शुरुआत हुई है, इसका निर्वहन मैं आजीवन करूंगा। प्रतिवर्ष बाबा काशी विश्वनाथ के विवाह के लिए मैं अयोध्या से हल्दी का अर्पण करुंगा। मेरी कोशिश होगी कि अगले वर्ष से मैं स्वयं बाबा के लिए हल्दी लेकर काशी आऊं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।