वाराणसी में 70 साल से अधिक आयु के 49,891 बुजुर्गों का बना आयुष्मान कार्ड, हो रहा मुफ्त इलाज, प्रदेश में पहला स्थान 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक अनुबंधित सरकारी एवं निजी अस्पतालों में अपना इलाज आयुष्मान कार्ड के माध्यम से करवा सकते हैं। वाराणसी में 49,891 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। इसके साथ ही वाराणसी में प्रदेश में पहले स्थान पर पहुंच गया है। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी ने कहा कि अस्पताल बुजुर्ग मरीजों से आयुष्मान कार्ड की जानकारी अवश्य लें और उन्हें योजना का पूरा लाभ दिलाएं। किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। बताया कि वाराणसी में अब तक 70 वर्ष से अधिक आयु के 49,891 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं, जिससे वाराणसी प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। आयुष्मान कार्डधारक वरिष्ठ नागरिक सालाना पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज किसी भी पंजीकृत अस्पताल में प्राप्त कर सकते हैं।

अगर किसी बुजुर्ग के पास अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं है, तो वह अस्पताल में जानकारी देकर तत्काल कार्ड बनवा सकते हैं, बशर्ते उनका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो। सरकार की मंशा है कि प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं मिले, इसी उद्देश्य से योजना को विस्तार दिया जा रहा है। बुजुर्ग आयुष्मान एप से स्वयं पंजीकरण कर कार्ड प्राप्त कर सकते हैं या पंचायत सचिवालय, पंचायत सहायक, आयुष्मान मित्र, जन सेवा केंद्र, कोटेदार, सीएचओ और आशा कार्यकर्ताओं की सहायता से भी कार्ड बनवा सकते हैं।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी डॉ. एसएस कनौजिया ने बताया कि 23 सितंबर 2018 से अब तक 4,45,358 मरीजों का इलाज इस योजना के तहत हो चुका है, जिनमें 1,28,552 मरीजों का इलाज सरकारी और 3,16,806 का इलाज निजी अस्पतालों में हुआ है।

Share this story