लंबित मामलों के निदान में ढिलाई बरतने पर आयुष मंत्री का चढ़ा पारा, अधिकारियों को लगाई फटकार

ayush mantri dr. dayashankar mishra
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ० दयाशंकर मिश्र दयालु' ने सोमवार को जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान उन्होंने लोगो की समस्याओं के निस्तारण के लिए सम्बंधित विभाग के अफसरों को फोन कर निर्देश दिया और कई लंबित मामलों के निदान में ढिलाई बरतने पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई। 

ayush mantri dr. dayashankar mishra

जानकारी के मुताबिक, जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रार्थना पत्रों में लक्ष्मीनगर निवासी अभिषेक दुबे ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से गुहार लगाते हुए कहा कि लक्ष्मीनगर स्थित उनके प्लॉट पर से 11KB का जर्जर तार गुजर रहा है। जिसके कारण वह अपने मकान का निर्माण नहीं करवा पा रहे हैं और विद्युत विभाग से कई बार शिकायत दर्ज कराने के पश्चात भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कहा कि जर्जर तार के कारण किसी अनहोनी की आशंका भी सदैव बनी रहती है। इसलिए इस मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल करवाई सुनिश्चित करवाई जाए। 

ayush mantri dr. dayashankar mishra

वहीँ एक अन्य मामले में रामनगर निवासी मिस्री लाल सोनकर ने प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि टेंगरा मोड़ स्थित उनका पेट्रोल पंप है। जिसका वीडीए द्वारा नक्शा पास है लेकिन इसके बावजूद जिला आपूर्ति अधिकारी NOC देने में टालमटोल कर रहे हैं। इसी प्रकार आगरा निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग ने गुहार लगाते हुए कहा कि उनका एकमात्र बेटा है जो इस वक्त सहारनपुर में कार्यरत है और इस कारणवश वह उनकी देखभाल नही कर पा रहा है। जबकि वह हमेशा बीमार रहते हैं इसलिए उनके बेटे का तबादला आगरा के एस एन मेडिकल कॉलेज में करने की कृपा की जाय।

इसके अतिरिक्त अन्य कई मामलों का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए आयुष मंत्री डॉ० दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने संबंधित विभाग को अविलंब कार्यवाही के निर्देश दिए और कई मामलों का त्वरित निस्तारण किया। जनसुनवाई में कार्यालय प्रभारी शिवशरण पाठक, मंत्री के पीआरओ गौरव राठी, शैलेंद्र मिश्रा "सोनू", सौरभ पाठक आदि सहयोगी उपस्थित थे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story