सेवा बस्ती में दलितों के बीच पहुंचे आयुष मंत्री, गिनाई पंचतीर्थ से लेकर कोचिंग तक की सरकारी योजनाएं गिनाईं, लाभार्थियों को बांटे योजनाओं के पत्रक
वाराणसी। भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित 13 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चल रही कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत गुरुवार को आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने बैंक कॉलोनी स्थित सेवा बस्ती में भ्रमण कर दलित समाज के बीच पहुंचकर केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा उनके उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अनुसूचित वर्ग के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।

मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर से जुड़े स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना, आयुष्मान योजना, जन औषधि केंद्र, पीएम स्वनिधि, श्रमयोगी मानधन योजना, अटल पेंशन योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी, जिनका लाभ अनुसूचित वर्ग को सीधे तौर पर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूल, उच्च शिक्षा के लिए कोचिंग जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई हैं।
इस दौरान आयुष मंत्री ने सेवा बस्ती में कलावती देवी, ज्ञानी देवी, गुलाबी देवी, वीना देवी, हजारी लाल, प्यारेलाल, अजय, पप्पू, मताब राम, धर्मराज, श्याम जीत एवं हरिश्चंद्र आदि के घर जाकर योजनाओं का पत्रक सौंपा और संवाद किया। कार्यक्रम में पार्षद सिंधु सोनकर, हरदत्त शुक्ला, गौरव राठी, संतोष सैनी, अरुण पाण्डेय आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहे।

