किराये के मकानों में चल रहे आयुष चिकित्सालय सरकारी मकान में होंगे शिफ्ट, राज्यमंत्री ने जमीन तलाशने के दिए निर्देश
जमीन की उपलब्धता के लिए जनप्रतिनिधियों से संपर्क
उत्तर प्रदेश के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने कहा कि नए आयुष चिकित्सालयों के निर्माण के लिए जनप्रतिनिधियों और ग्राम प्रधानों से संपर्क कर जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मरीजों को इलाज में किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए सभी आयुर्वेद, यूनानी, और होम्योपैथी चिकित्सालयों में दवाइयों की कमी नहीं होनी चाहिए।
लंबित कार्यों को पूरा करने का निर्देश
डॉ. दयालु ने कहा कि आयुष विभाग के लंबित कार्यों को गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ युद्ध स्तर पर पूरा किया जाए। उन्होंने चिकित्सालय परिसरों की सफाई पर विशेष ध्यान देने और स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश भी दिए।
पदोन्नति और एसीपी मामलों में तेजी
आयुष मंत्री ने विभागीय पदोन्नति (डीपीसी) और एसीपी से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
आयुष मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी ने बताया कि आयुष मंत्री के निर्देशों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए विशेष सचिव आयुष, महानिदेशक आयुष, आयुष मिशन निदेशक, निदेशक होम्योपैथ, और निदेशक यूनानी को सूचित कर दिया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।