उड्डयन मंत्री ने भी झेली मौसम की दुश्वारियां, बनारस में नहीं उतर पाया विमान

scindia
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मौसम के चलते उड्डयन मंत्री का  विमान नही उतर पाया। मौसम का कहर सोमवार को भी जारी रहा. खराब मौसम और दृश्यता कम होने जाने से विमानों का आवागमन सामान्य की अपेक्षा कम रहा। आधा दर्जन विमान निरस्त तो कई अपने निर्धारित समय की अपेक्षा विलंबित रहे। 

जानकारी के मुताबिक, निरस्त हुए विमानों में एक विमान उड्डयन मंत्री का था जो रात्रि दिल्ली से उड़ान भरकर करीब रात्रि 9:20 बजे वाराणसी पहुंचने वाला था। इसी विमान में उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी सवार थे। जिन्हें वाराणसी आने के बाद यहां से विंध्याचल दर्शन पूजन करने जाना था। 

ये विमान रहे निरस्त

6ई7739 लखनऊ- वाराणसी, 6ई 6683  हैदराबाद से वाराणसी, 6ई 499  बैंगलोर से वाराणसी, इंडिगो 66ई 6236 दिल्ली से वाराणसी, 6ई 5292 मुंबई से वाराणसी, 6ई भुवनेश्वर से वाराणसी।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story