ई-रिक्शा की तरह ही अब निर्धारित रूट पर चलेंगे आटो, वाराणसी की यातायात व्यवस्था सुधारने को 10 दिन का विशेष अभियान 

नले
WhatsApp Channel Join Now

- पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अधिकारियों संग की मीटिंग, सुगम यातायात की बनी रणनीति
- अफसरों को हिदायत, ट्रैफिक व्यवस्था में रुचि न लेने वाले थानेदार हो रहे चिह्नित, गिरेगी गाज
- रूट डायवर्जन और वन-वे प्लान बनाने के बाद ही सड़क के मरम्मत की मिलेगी अनुमति 
- बिना पूर्व अनुमति और शर्तों का उल्लंघन करने वाली कार्यदायी संस्थाओं पर होगी एफआईआर

वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने शनिवार को राजपत्रित अधिकारियों संग मीटिंग की। इस दौरान शहर में सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर आगामी 10 दिनों तक चलाए जाने वाले विशेष अभियान को लेकर रणनीति तैयार की गई। निर्णय लिया गया कि ई-रिक्शा की तरह अब आटो भी शहर में निर्धारित रूट पर ही चलेंगे। रूट डायवर्जन और वन-वे की प्लान तैयार होने के बाद ही सड़कों के मरम्मत की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने हिदायत दी कि सुगम यातायात व्यवस्था में रुचि न देने वाले थानेदार चिह्नित किए जा रहे हैं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

पुलिस आयुक्त ने कहा कि वाराणसी की यातायात व्यवस्था को नया स्वरूप देने के लिए आगामी 10 दिनों तक लगातार विशेष अभियान चलाया जाएगा। सुगम यातायात व्यवस्था में रूचि न लेने वाले थानेदार चिह्नित किए जा रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिन मार्गो पर निर्माण व मरम्मत कार्य की अनुमति दी जाए, वहां रूट डायवर्जन व वन-वे आदि व्यवस्थाएं पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाएं। बिना पूर्व अनुमति एवं अनुमति की शर्तों के उल्लंघन करने पर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था व ठेकेदार पर अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा की भांति ऑटो भी परमिट प्राप्त निर्धारित मार्गों पर ही चलेंगे। पीआरवी में नियुक्त पुलिसबल भी अपने प्वाइंटों पर बने रहने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था में सहयोग करें। अधिकारीगण क्षेत्र भ्रमण कर यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए "Innovative Idea" विकसित कर व्यवस्था बनाते हुए लागू कराएं। पुलिसकर्मियों के दुर्व्यवहार की शिकायत पर त्वरित जॉच कर दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि कि अन्य विभागों के प्रचलित कार्यों की वजह से लगने वाले जाम का बहाना नहीं चलेगा। मीटिंग में संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध डॉ. के. एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस. चन्नप्पा सहित समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story