सुंदरपुर में ऑटो में गला रेतकर हत्या, मिठाई की दुकान से आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर स्थित मधुबन लॉन के पास लाइफ लाइन हॉस्पिटल के सामने सोमवार की देर रात एक सनसनीखेज हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया। करीब 30 वर्षीय अज्ञात ऑटो चालक की पेपर कटिंग में इस्तेमाल होने वाले ब्लेड से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी शव को सड़क किनारे फेंककर फरार होने की कोशिश करने लगा।

पैसों के विवाद में वारदात, पीछे से किया गया हमला

स्थानीय लोगों के अनुसार, खड़ी ऑटो में पैसों को लेकर चालक और आरोपी के बीच विवाद हुआ था। विवाद बढ़ने पर आरोपी पीछे वाली सीट पर बैठ गया और मौका पाकर पीछे से ब्लेड से चालक की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

दुकानदारों ने किया पीछा, घर तक पहुंचा आरोपी

घटना के बाद आसपास के दुकानदारों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी और हत्या आरोपी का पीछा करते हुए करीब 200 मीटर दूर उसके घर तक पहुंच गए। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

पुलिस पर चाकू से हमले की कोशिश, कंबल डालकर काबू

जब पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेने की कोशिश की तो उसने पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला करने का प्रयास किया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने तुरंत रणनीति बदलते हुए आरोपी पर कंबल/चादर फेंकी और उसे दबोच लिया। आरोपी को सुरक्षित हिरासत में ले लिया गया है।

आरोपी ने बताया नाम विष्णु, मृतक की पहचान जारी

पुलिस के अनुसार आरोपी अपना नाम विष्णु बता रहा है। वहीं मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस ऑटो नंबर के आधार पर चालक की पहचान कराने में जुटी है। जांच में सामने आया है कि ऑटो महेश यादव, निवासी अशोक विहार कॉलोनी के नाम पर पंजीकृत है।

मौके पर पहुंचे आला अधिकारी, जांच तेज

घटना की सूचना मिलते ही एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार लंका, भेलूपुर और चितईपुर थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इसके अलावा एडीसीपी काशी जोन भी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। एडीसीपी काशी ने बताया कि हत्यारोपी को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

शव कब्जे में, परिजनों की तलाश

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही मृतक के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। पूरे इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में बताई जा रही है।

पुलिस का कहना है कि हत्या के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

👉 नोट: मामले में विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है।
देखें वीडियो 

Share this story