BHU अस्पताल में लगी आटोमेटिक जांच मशीन, मरीज अब खुद करेंगे बीपी की जांच

bhu
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू के सरसुंदरलाल चिकित्सालय के ओपीडी व इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को बीपी की जांच के लिए नर्सिंग स्टाफ व चिकित्सकों का इंतजार नहीं करना होगा, बल्कि खुद से इसकी जांच कर सकेंगे। अस्पताल में इसके लिए आटोमेटिक मशीनें लगाई गई हैं। वहीं 5 मिनट में ही जांच रिपोर्ट भी मिल जाएगी। हृदय रोग विभाग की ओपीडी से इसकी शुरुआत हो गई है।

अस्पताल प्रशासन की ओर से जल्द ही इमरजेंसी सहित अन्य विभागों की ओपीडी में भी जरूरत के हिसाब से इस तरह जांच की सुविधा शुरू हो जाएगी। हृदय रोग विभाग, मेडिसिन, नेत्र रोग विभाग सहित अधिकांश विभागों में ओपीडी का पर्चा लेकर मरीजों के पहुंचने पर पहले बीपी की जांच करवानी पड़ती है। इसके बाद डॉक्टर मरीज को संबंधित बीमारी के बारे में परामर्श, अन्य जांच की प्रक्रिया शुरू करते हैं। आईएमएस निदेशक प्रो. एसएन संखवार के अनुसार मरीजों का समय बचाने के लिए आटोमेटिक मशीन लगाई गई है। इससे सटीक रिपोर्ट भी मिल रही है। 

हृदय रोग विभाग की ओपीडी में रोजाना करीब 300 से अधिक मरीज आते हैं। ओपीडी में अंदर आने के बाद पहले उनकी बीपी जांच होती है। यहां दो मशीन लगी है। आमने-सामने दो मशीन के बीच एक पैरामेडिकल स्टाफ भी खड़ा रहता है। मरीज मशीन के पास बैठकर अपना हाथ खुद अंदर डालते हैं, हाथ अंदर जाते ही ऑटोमेटिक मशीन से जांच शुरू होती है। इसके बाद जांच पूरी होने पर बीप की आवाज आती है। फिर ऊपर की ओर से पर्ची पर रिपोर्ट निकलकर बाहर आती है। पर्ची पर तारीख, समय और पल्स रेट लिखा होता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story