प्रशासन के नए यातायात प्लान का ऑटो यूनियन ने किया विरोध, कहा – ऑटो चालकों के समक्ष उत्पन्न होगा रोजगार संकट

varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रशासन के ऑटो रिक्शा कर लिए बारकोड लगाने के फैसले का रिक्शा यूनियन ने विरोध किया है। ऑटो चालकों का कहना है कि प्रशासन का यह निर्णय अत्यंत तानाशाही भरा हुआ है। हम इस फैसले का विरोध करते हैं। शहर से जाम समाप्त करने के और भी कई तरीके हैं, लेकिन प्रशासन हम ऑटो चालकों के रोज्से खिलवाड़ करना चाह रहा है। 

varanasi

ऑटो रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष घनश्याम यादव का कहना है कि यातायात पुलिस द्वारा रुट की व्यवस्था की आड़ में लूट की व्यवस्था बना रही है। साथ ही ई आटो रिक्शा को शहरी एरिया में संचालन करने से रोक रही है। कुछ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र को बदनाम करने की मंशा के तहत यह कार्य किया जा रहा है। जिस पर अविलम्ब रोक लगनी चाहिये। 

varanasi

कहा कि यदि प्रशासन अविलम्ब अपने इस आदेश पर रोक नहीं लगाती है तो ई-रिक्शा व ऑटो चालक अंहिसात्मक तरीके से आंदोलन करने के लिये बाध्य होंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी वाराणसी जिला प्रशासन की होगा। 

varanasi

ऑटो यूनियन की इस बैठक में मुख्य रुप से जिलाध्यक्ष घनश्याम यादव, कमलाकान्त सिंह, मनीष पटेल, बब्बल यादव, शिवम सेठ, विजय जायसवाल, बबलू कन्नौजिया, अरविन्द यादव, अजय गुप्ता, अभिषेक सिंह, मनीष गुप्ता, शहजाद मंसूरी, वसीम अहमद, अंकित राय, राजेश सिंह, बिनोद गिरि, जितेन्द्र उपाध्याय, विनोद सोनकर आदि लोग उपस्थित रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story