ऑटो चालक की अचानक बिगड़ी तबियत, सरेराह मौत, हीटवेव की आशंका
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को मोहनसराय की तरफ से लहरतारा की ओर जाते समय भुल्लनपुर चौराहे से पहले केसरीपुर पंचायत भवन के सामने जीटी रोड पर कपसेठी थाना क्षेत्र के भीखमपुर सेवापुरी निवासी प्रभाकर सिंह की ऑटो चलाते समय अचानक तबियत बिगड़ गयी। जिसके दौरान प्रभाकर सिंह ने ऑटो को सड़क पर ही रोक दिया और उसी दौरान अचानक उनकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने तेज धूप होने की वजह से हीट वेव से मौत होने की आशंका जताया। मृतक को एक लड़का तथा एक लड़की है। लड़की की शादी हो चुकी है व लड़का भूटान में रहकर नौकरी करता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।