बाबतपुर में ऑटो ने कांवरियों को किया घायल, चालक फरार, वाराणसी-जौनपुर मार्ग पर प्रदर्शन, पुलिस ने शांत कराया मामला
अंबेडकर नगर नगजलालपुर से काशी विश्वनाथ जल चढ़ाने आ रहे लगभग एक हजार कांवरियों का जत्था वाराणसी आ रहा था। कांवरियों का जत्था फूलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर एयरपोर्ट के समीप पहुंचा। इसी दौरान तेज रफ्तार ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दो कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद ऑटो चालक ऑटो छोडकर भाग निकला।
आक्रोशित कांवरियों ने बाबतपुर के समीप जौनपुर वाराणसी मार्ग काफी देर तक जाम कर दिया। कांवरियों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस ने वाहन चालक को मोके से भगा दिया। कांवरियों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। कांवरियों ने अपने साथी के उचित इलाज की मांग की है। पुलिस ने कांवरियों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया और घायल कांवरियों का इलाज कराया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।