मौसी खाना लेकर करती रही इंतज़ार: भतीजे तो आए नहीं, आ गई मौत की खबर, सड़क दुर्घटना में दो की मौत, एक घायल

accident
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के रिंग रोड अंडरपास के सर्विस रोड पर सोमवार की दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया।  जहां तीन बाइक सवार युवक एक बड़ी दुर्घटना की चपेट में आ गए। जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। 

चौबेपुर क्षेत्र के संदहा में दोपहर में तीन बाइक सवार युवक कंटेनर ट्रक से टकरा गए। स्पीड इतनी तेज थी कि यह टक्कर काफी जोरदार हो गई। जिसमें मौके पर ही चोलापुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर के लालू [18 वर्ष] पुत्र रामभजन और चौबेपुर थाना क्षेत्र के पिछ्वारी मुस्तफाबाद के रहने वाले सुधीर कुमार [21 वर्ष] पुत्र सिल्लू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तीसरा बाइक सवार सनी [17 वर्ष] निवासी जगदीशपुर चोलापुर घायल हो गया। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवकों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल और घायल युवक को पीएचसी चिरईगांव इलाज हेतु पहुंचाया। घायल युवक के उपचार के उपरांत डॉक्टरों ने उसे पंडित दीनदयाल के लिए रेफर कर दिया। मृतक लालू अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। दूसरा मृतक सुधीर चार भाइयों में तीसरे नंबर पर और अविवाहित था। तीनों एक साथ पलम्बरिंग का कार्य करते थे।

मौसी के घर गोदभराई में आए थे तीनों

सीवो निवासी रामअवतार के घर मृतक लालू और घायल सनी अपनी मौसी की लड़की की गोद भराई में बीते रविवार को आए थे। घटना से पूर्व मृतक की मौसी सीवो निवासिनी शीला ने तीनों युवकों को खाना परोस कर खाने के लिए कहा, लेकिन तीनों युवक रिंगरोड पर टहल कर आने कहते हुए बाइक लेकर चल दिए। इधर मौसी खाना खाने के लिए तीनों का इंतजार करती रही। तब तक रिंगरोड पर भीषण दुर्घटना में दो युवकों की मौत और एक के घायल की सूचना आ गई। 

परिजनों में शोक की लहर

दो युवकों की मौत की सूचना से परिवार में खुशी का माहौल मातम में बदल गया। तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर सीवो स्थित अंडरपास क्रॉस कर सर्विस रोड पर पहुंचे तभी हरहुआ की तरफ से शंकरपुर की ओर जा रहे कंटेनर के चपेट में आ गए। 

चालक को ग्रामीणों ने पकड़ा

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो घटना के बाद कंटेनर चालक उतरकर भागने लगा, जिसे ग्रामीणों ने पड़कर पुलिस को सौंप दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक और घायल युवक के परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर चौबेपुर थाना अध्यक्ष विद्याशंकर शुक्ल हमराहियों के साथ पहुंचे। मृतकों को पंडित दीनदयाल हॉस्पिटल और घायल को पीएचसी चिरईगांव पहुंचाया। इसके अलावा दुर्घटना करने वाले कंटेनर को पुलिस चौकी चिरईगांव पर लाकर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story