बनारस में भाजपा प्रत्याशी की धमकी का आडियो हुआ वायरल

sabhasad

भुक्तभोगी ने की पुष्टि, कहा-मेरे पास है काल रिकार्डिंग

भाजपा प्रत्याशी ने कहा-विरोधियों की है चाल

वाराणसी। नगर निगम चुनाव के दौरान प्रत्याशा अपनी जीत के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं वहीं एक सभासद प्रत्याशी की धमकी का आडियों इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला वार्ड नम्बर 34 नदेसर का बताया जा रहा है। आडियों में वार्ड नम्बर 34 के केबल व्यवसायी विकेश कुमार जायसवाल को धमकी दी जा रही है कि वार्ड पर प्रभाव मेरा है। तुम मेरे लिए प्रचार करोगे। सरकार हमारी है। सांसद, विधायक सब मेरे हैं। मेरे अलावा किसी का प्रचार नही करोगे। यदि ऐसा करोगे तो चुनाव बाद तुम्हार केबल का व्यवसाय चौपट कर देंगे। 

विकेश को भद्दी गालियां देने के साथ ही इस तरह का आडियो वायरल होने के बाद विकेश से जब पूछा गया तो उन्होंने पुष्टि की। कहाकि उस समय मैं कोलकाता में थे। उनका दावा है कि फोन करनेवाले भाजपा के पार्षद प्रत्याशी सुशील कुमार गुप्ता थे। उन्होंने कहाकि हमारा प्रचार नही करोगे तो हम तुम्हारा बहुत कुछ कर देंगे। 

जबकि इस बाबत पार्षद प्रत्याशी सुशील कुमार गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहाकि मेरा ऐसा स्वभाव नही है। आडियो में मेरी आवाज नही है। उनका मानना है कि यह विरोधी दलों की साजिश है। उन्हें बदनाम करने के लिए ऐसी बातें वायरल की जा रही हैं।  
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story