सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से हटाए गये गालीबाज प्रोफेसर, अभद्रता का ऑडियो हुआ था वायरल, कुलपति ने किया सेवामुक्त
पूर्व छात्रों का कहना है कि राहुल सिंह को पहले भी कई बार निलंबित किया जा चुका है और उन्हें सेवा मुक्त किया गया था, लेकिन प्रैक्टिकल के समय वह फिर से विभाग में दिखाई देने लगते थे। सामाजिक विज्ञान विभाग के प्रमुख राजनाथ सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हाल ही में वायरल हुए ऑडियो में अभद्रता की बात सामने आई थी। उन्होंने बताया कि कुलसचिव के निर्देश पर उन्हें सेवा मुक्त किया गया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या पहले भी इस तरह की कोई कार्रवाई हुई थी, तो उन्होंने बताया कि एक छात्र से उनके पूर्व में मिसबिहेव का मामला सामने आया था, लेकिन उस समय उन्होंने माफी मांग ली थी।
राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि संभवतः वही छात्र एक बार फिर से आरोपों के साथ सामने आया था, जिसके कारण प्रोफेसर राहुल सिंह को सेवा मुक्त किया गया। विश्वविद्यालय की इस कार्रवाई से पूरे परिसर में हड़कंप मच गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।