श्री काशी विश्वनाथ धाम में ऑडियो गाइड सेवा शुरू, एक स्कैन में मिलेगी पूरी जानकारी, सीएम योगी ने बारकोड स्कैन कर हाईटेक सुविधा का किया शुभारंभ 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए एक अत्याधुनिक डिजिटल सेवा की शुरुआत की गई है, जो श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की समस्त जानकारी एक स्कैन के माध्यम से ऑडियो फॉर्मेट में उपलब्ध कराएगी। इस हाईटेक सेवा की शुरुआत सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में डिजिटल तरीके से बारकोड स्कैन कर किया। इससे देश के अन्य हिस्सों से आने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी। 

 

मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन के बाद यह सेवा जल्द ही आम श्रद्धालुओं के लिए भी सुलभ होगी। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि इस डिजिटल ऑडियो गाइड सेवा के माध्यम से श्रद्धालु न केवल श्री काशी विश्वनाथ मंदिर बल्कि पूरे धाम परिसर में स्थित दर्जनों अन्य मंदिरों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

 

इस सेवा में विश्वनाथ मंदिर के इतिहास, निर्माण, स्वर्ण मंडित गुम्बदों और विभिन्न देवी-देवताओं के मंदिरों की विस्तृत जानकारी दी गई है। ऑडियो गाइड में मंदिर के विभिन्न शिवलिंगों, धार्मिक कथाओं और महत्व की बातों को सहज भाषा में प्रस्तुत किया गया है, जो हर आयु वर्ग के श्रद्धालुओं के लिए उपयोगी है।

इसके अलावा, इस तकनीकी सुविधा में काशी का डिजिटल मैप, शहर के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों की जानकारी, धाम में आयोजित होने वाले उत्सवों और आयोजनों का विवरण, साथ ही लॉकर, पार्किंग और दान से संबंधित विकल्प भी शामिल किए गए हैं।

यह सेवा एक मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से उपलब्ध होगी, जिसमें श्रद्धालु केवल बारकोड स्कैन कर के संबंधित जानकारी ऑडियो फॉर्मेट में सुन सकेंगे। यह प्रयास श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं को आत्मीय और तकनीकी रूप से समृद्ध अनुभव प्रदान करेगा और धर्म व पर्यटन के समन्वय को नई दिशा देगा।

Share this story