काशी में दक्षिण भारतीय तीर्थयात्री से लूट का प्रयास, विरोध करने पर लुटेरे ने चाकू मारकर किया घायल

WhatsApp Channel Join Now

दशाश्वमेध क्षेत्र के टेढ़ीनीम में भोर में हुई घटना

आसपास के लोगों ने रोहनिया के लुटेरे को पीटकर किया घायल

दर्शनार्थी और लुटेरे को कराया गया अस्पताल में भर्ती

वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में सोमवार को दर्शन के लिए आए दक्षिण भारतीय तीर्थयात्रियों से नशे में धुत बदमाश ने लूट का प्रयास किया। विरोध करने पर उसने चाकू मारकर एक पुरूष और महिला तीर्थयात्री को घायल कर दिया। यह घटना दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के टेढ़ीनीम मोहल्ले की गली में भोर में तीन से चार के बीच हुई। घटना के दौरान शोर सुनकर निकले आसपास के लोगों ने लुटेरे रविशंकर को लोगों ने पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। रविशंकर रोहनिया थाना क्षेत्र के मिसिरपुर का रहनेवाला है।

loot

बताया जाता है कि आंध्र प्रदेश के दर्शनार्थियों का समूह श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने जा रहा था। दल में शामिल लोगों की भीड़ में नशे में धुत लुटेरा रविशंकर भी शामिल हो गया और महिलाओं की चेन लूट के प्रयास में था। इसी दौरान एक पुरूष दर्शनार्थी से धक्का लगने पर विवाद हो गया। इतने में लुटेरे ने महिला दर्शनाथी नागमणि (37) के गले से सोने की चेन लूटने की कोशिश की। तबतक पुरूष दर्शनाथी मुथलैया (40) बदमाश से उलझ गये। इतने में बदमाश ने मुथलैया के बाएं जांघ में चाकू मार दिया।

महिला नागमणि के पैर की एड़ी में चोट लगी। तब तक शोर सुनकर आसपास के लोग जुट गए और समूह में शामिल दर्शनार्थी भी आ गये। लोगों ने लुटेरे रविशंकर को पकड़कर पीटा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस आई तो घायल महिला व पुरूष दर्शनार्थी का मंडलीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कराया। इसके बाद दर्शनार्थी मुथलैया को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, पुलिस ने लोगों की पिटाई से घायल लुटेरे रविशंकर को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। वह इसे छिनैती का प्रयास और मारपीट का मामला बता रहे हैं।
 

Share this story