अपमान का बदला लेने के लिए जैतपुरा में एक ही परिवार के सात लोगों की हत्या का प्रयास

htya

चाय के दुकानदार बबलू राजभर के परिवार को मारने की हुई कोशिश 

मुख्य आरोपित लल्लापुरा के नौशाद गिरफ्तार, मुमताज की तलाश

वाराणसी। चाय की दुकान पर बैठकर आयेदिन लड़कियों व महिलाओं पर फब्तियां कसने से मना करने और डांटकर दुकान से भगा देने से अपमानित महसूस कर रहे लल्लापुरा के दो युवकों ने पूरे परिवार की ही हत्या की साजिश रच डाली। नौशाद अली और मुमताज नामक युवकों ने गुलाब जामुन में जहरीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। इससे एक ही परिवार की वर्षीया बच्ची समेत सात लोग बीमार हो गये। उन्हें गंभीर हालत में बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इस मामले में चाय के दुकादार बबलू राजभर ने दोनों के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने नौशाद को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मुमताज की तलाश की जा रही है। 

jaitpura

जैतपुरा के जमालुद्दीनपुरा में बबलू राजभर की चाय की दुकान है। उसकी दुकान पर सिगरा थाना क्षेत्र के लल्लापुरा के रहनेवाले नौशाद अली और मुमताज अक्सर आते थे। बताया जाता है कि दोनों दुकान पर घंटों बैठते और राह चलती महिलाओं व लड़कियों पर फब्तियां कसते थे। उनकी इन हरकतों के कारण बबलू से लोग शिकायतें करने लगे थे। इसके बाद बबलू ने दोनों को डांटा और आइंदा से दुकान पर न आने की हिदायत देते हुए भगा दिया। इससे नौशाद और मुमताज नाराज हो गये और वह अपने को अपमानित महसूस करने लगे। इसके बाद दोनों काफी दिनों तक दुकान पर नही आये। गुरूवार की शाम नौशाद और मुमताज मिठाई के डिब्बे में गुलाब जामुन लेकर बबलू राजभर की दुकान पर आये। दोनों ने बबलू से बताया कि यह प्रसाद हैं, इसे ले लिजिए। बबलू ने भी श्रद्धा से उसे ग्रहण कर लिया और मिठाई परिवार को दे दी। इसके बाद पूरे परिवार ने गुलाब जामुन खाया। उसे खाते ही धीरे-धीरे सबकी हालत बिगड़ने लगी। बबलू ने गुलाब जामुन नही खाया था। जब उसे और आसपास के लोगों परिवार के सात लोगों की हालत बिगड़ने की जानकारी हुई तो खलबली मच गई।

jaitpura

आनन-फानन में बबलू की मां गायत्री देवी (60), पत्नी ममता (36), रेखा (25), अमन (12), पायल (9), शिवा (10) और राधिका (6) को कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। रातभर में उनकी हालत में ज्यादा सुधार नही हुआ तो चिकितसकों ने उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया। इसके बाद बबलू ने जैतपुरा थाने में नौशाद और मुमताज के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया। डीसीपी काशी जोन रामसेवक गौतम ने बताया कि पुलिस ने मुख्य आरोपित नौशाद को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में नौशाद ने बताया कि उसे विषाक्त पदार्थ मिला गुलाब जामुन लल्लापुरा के ही मुमताज ने दिया था। इसलिए वह भी आरोपित है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। उन्होंने बताया कि सभी बीमार लोगों की हालत में सुधार हो रहा है और वह खतरे से बाहर हैं।

jaitpura

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story