BHU की वेबसाइट हैक करने की कोशिश, साइबर थाना पुलिस कर रही छानबीन
Feb 1, 2025, 09:22 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। बीएचयू की ऑफिशियल वेबसाइट को हैक करने की कोशिश की गई। हैकरों ने वेबसाइट पर विजिट कर हैक करने की कोशिश की। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डॉ. नंदलाल ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
वरिष्ठ प्रशासनिक ऑफिसर की तहरीर के मुताबिक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 11 और 12 अक्टूबर 2024 को अज्ञात व्यक्तियों ने विजिट किया था। उन्होंने जानबूझकर तथ्यों को गलत तरीके से दिखाते हुए यूजीसी और शिक्षा मंत्रालय को मेल कर दिया था।
उन्होंने बताया कि बोनाफाइड इनफार्मर के नाम से संस्था के खिलाफ लगातार अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। अध्यापक और कर्मचारियों को व्यक्तिगत मेल कर उन्हें डरा रहे हैं। इससे संस्था का काम प्रभावित हो रहा है।

