पीएफआई कनेक्शन मामले में चार युवकों को एटीएस ने उठाया, अज्ञात स्थान पर पूछताछ

pfi

वाराणसी। प्रतिबंधित पीएफआई से जुड़कर देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों की देश के 17 स्थानों पर हुई छापेमारी के दौरान वाराणसी के चार लोगों भी पकड़ा गया है। यह चारो आदमपुर और जैतपुरा थाना क्षेत्र के रहनवाले बताए गए हैं। एटीएस इनसे गोपनीय स्थान पर पूछताछ कर रही है।

एटीएस की गिरफ्त में आये दो लोगों की कम्युनिस्ट फ्रंट ने पुष्टि की है और इस कार्रवाई को प्रदेश व देश की सरकार पर लोगों का ध्यान असली मुद्दों से भटकाने वाला कार्य बताया है। कम्युनिस्ट फ्रंट के सागर गुप्ता ने बताया कि 6 मई की दोपहर डेढ़ बजे बिना कारण बताये आदमपुर थाना की पुलिस और एटीएस ने परवेज अहमद व रईस अहमद को उनके घरों से पकड़ कर अशोक विहार कालोनी पांडेयपुर स्थित दफ्तर ले गई। पूछने पर गिरफ्तारी का कारण नहीं बताया गया। कहा गया कि पूछताछ के लिए ले जा रहे हैं और एक घंटे में छोड़ देंगे। सागर गुप्ता ने आला पुलिस अधिकारियों से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। कम्युनिस्ट फंट का कहना कि इस मामले में प्रतिनिधिमंडल सोमवार को डीएम, कमिश्नर से मिलेगा। 

इस मामले को लेकर फंट की बैठक भी हुई। इसमें कहा गया कि देश भर में मुस्लिम नौजवानों की गिरफ्तारी की जा रही है। समाज में भय पैदा करने की कोशिश की जा रही है। जांच एजेंसियों का राजनीतिक कारणों से नकारात्मक इस्तेमाल किया जा रहा है। गौरतलब है कि पीएफआई कनेक्शन को लेकर एटीएस की 30 टीमें पूरे उत्तर प्रदेश में छापेमारी कर रही है। अबतक 50 से अधिक लोगों को लिया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले जांच एजेंसी ने पीएफआई के उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में 17 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की थी। बता दें कि बीते दिनों ही यूपी एटीएस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ था। एटीएस की जांच में पता चला कि माफिया अतीक अहमद और अशरफ यूपी के मुस्लिम युवाओं को विदेश भेजकर आतंकी संगठन से जोड़ते थे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story