आत्मा विश्वेश्वर महादेव मंदिर अग्निकांड : रूई से हुआ था श्रृंगार, आरती के दौरान अचानक भड़की आग, 9 झुलसे 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चौक थाना क्षेत्र के संकठा माता मंदिर के समीप आत्मा विश्वेश्वर मंदिर में शनिवार की रात अग्निकांड में 9 लोग झुलस गए। मंदिर में रूई से श्रृंगार किया गया था। आरती के दौरान अचानक आग भड़क उठी और अग्निकांड में 9 लोग झुलस गए। सभी को कबीरचौरा मंडलीय चिकित्सालय भर्ती कराया गया। डीएम के आदेश के बाद घायलों को प्लास्टिक सर्जरी सुविधा युक्त महमूरगंज स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना के बाद राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु, डीएम सत्येंद्र कुमार, डीसीपी गौरव बंसवाल, एडीसीपी सरवणन टी समेत अन्य मौके पर पहुंचे। 

नले

मंदिर के पुजारी के अनुसार सावन पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर का रूई से श्रृंगार किया गया था। गर्भगृह में सप्तर्षी आरती के बाद दीपदान को बाहर निकाला जा रहा था। मंदिर का गेट छोटा है। ऐसे में दीपदान की लपटों से रूई में आग लग गई और देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। 

नले

घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। इस दौरान भागते वक्त 9 लोग झुलस गए। इनमें सिद्देश्वर गली निवासी बैकुंठनाथ मिश्रा (21 वर्ष), प्रिंस पांडेय (17 वर्ष), सानिध्य मिश्रा (09 वर्ष), शिवांग मिश्रा (28 वर्ष), देवनारायण पांडेय (13 वर्ष), श्रृषि कुमार मिश्रा (38 वर्ष) समेत अन्य शामिल रहे। हादसे की सूचना के बाद राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु, जिलाधिकारी, डीसीपी, डीसीपी क्राइम/एडीसीपी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। एडीसीपी ने बताया कि मंदिर में रूई से श्रृंगार किया गया था। आरती के दौरान रूई में आग लग गई। हादसे में झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। सभी खतरे से बाहर हैं।

नले

Share this story