सुपर सुपरस्टार सिंगर सीजन 3 में जलवा बिखेरेंगे बनारस के अथर्व मिश्रा, नर्सरी के राइम को देंगे क्लासिकल टच
इस कार्यक्रम में वाराणसी के कबीर मठ के रहने वाले 12 वर्षीय अथर्व मिश्रा जानी-मानी नर्सरी कविता, 'जॉनी जॉनी' को एक गज़ब का क्लासिकल ट्विस्ट देंगे और अपने अनोखी सिंगिंग स्किल्स के साथ बेमिसाल परफॉर्मेंस देकर लाखों दिलों को जीतेंगे।
उनकी सिंगिंग टेस्ट से प्रभावित होकर नेहा कक्कड़ ने कहा, “यह परफॉर्मेंस बेमिसाल थी। ऐसा पहले कभी नहीं सुना गया। मैं शॉक्ड हूं। यह जबरदस्त था, मैं इस अद्भुत क्लासिक को बनाने के पीछे के प्रयास और प्रैक्टिस को महसूस कर सकती हूं। एक अच्छा गायक किसी भी चुनौती का सामना करता है और अथर्व, यही बात आपमें भी झलकती है। जिस तरह से आपने जॉनी-जॉनी को इंडियन म्यूज़िकल टच के साथ प्रस्तुत किया, वो काबिले तारीफ है।
गाने के इस अनूठे चुनाव के बारे में बात करते हुए, अथर्व मिश्रा ने कहा, “मैं कबीर मठ से आता हूं और कबीर मठ की खासियत ये है कि हमें राइम्स और पोयम्स इसी तरीके से सिखाई जाती हैं। यह सब उस शिक्षा के कारण संभव हुआ जो मैंने बनारस में अपने शिक्षकों से पायी है, यह सब उन्हीं की बदौलत है"।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।