सुपर सुपरस्टार सिंगर सीजन 3 में जलवा बिखेरेंगे बनारस के अथर्व मिश्रा, नर्सरी के राइम को देंगे क्लासिकल टच

superstar singer season 3
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर बच्चों के देसी सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 3' के साथ एक सुरीला सफर शुरू होने जा रहा है। 'संगीत के नए हुनर जो बनेंगे कल के धरोहर' की खोज में, यह सीज़न कुछ बेमिसाल सिंगिंग टैलेंट को सामने लाएगा, जहां यह मंच भारतीय संगीत की विरासत सामने लाएगा। गायन के प्रति अपार जुनून के साथ उभरते सितारों को तैयार करने में कैप्टन पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, सलमान अली, मोहम्मद दानिश और सायली कांबले होंगे। भारतीय पॉप सेंसेशन, नेहा कक्कड़, बच्चों को 'सुपर जज' के रूप में प्रेरित करेंगी, और इन युवा डायनामाइट्स के उत्साह को बढ़ाते हुए संगीत का एक बेमिसाल अनुभव लेकर आएंगी।

इस कार्यक्रम में वाराणसी के कबीर मठ के रहने वाले 12 वर्षीय अथर्व मिश्रा जानी-मानी नर्सरी कविता, 'जॉनी जॉनी' को एक गज़ब का क्लासिकल ट्विस्ट देंगे और अपने अनोखी सिंगिंग स्किल्स के साथ बेमिसाल परफॉर्मेंस देकर लाखों दिलों को जीतेंगे।


उनकी सिंगिंग टेस्ट से प्रभावित होकर नेहा कक्कड़ ने कहा, “यह परफॉर्मेंस बेमिसाल थी। ऐसा पहले कभी नहीं सुना गया। मैं शॉक्ड हूं। यह जबरदस्त था, मैं इस अद्भुत क्लासिक को बनाने के पीछे के प्रयास और प्रैक्टिस को महसूस कर सकती हूं। एक अच्छा गायक किसी भी चुनौती का सामना करता है और अथर्व, यही बात आपमें भी झलकती है। जिस तरह से आपने जॉनी-जॉनी को इंडियन म्यूज़िकल टच के साथ प्रस्तुत किया, वो काबिले तारीफ है। 


गाने के इस अनूठे चुनाव के बारे में बात करते हुए, अथर्व मिश्रा ने कहा, “मैं कबीर मठ से आता हूं और कबीर मठ की खासियत ये है कि हमें राइम्स और पोयम्स इसी तरीके से सिखाई जाती हैं। यह सब उस शिक्षा के कारण संभव हुआ जो मैंने बनारस में अपने शिक्षकों से पायी है, यह सब उन्हीं की बदौलत है"।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story