बीएचयू में मारपीट मामला : दूसरे पक्ष की ओर से भी मुकदमा दर्ज 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में रविवार शाम छात्रों के दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले को लेकर धरना और हंगामे के बाद सोमवार को दूसरे पक्ष के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया। लंका थाने की पुलिस ने बीएचयू के दो छात्रों और एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। इनकी तलाश की जा रही है।


इतिहास विभाग से एमए प्रथम वर्ष का छात्र शिवांग मिश्रा बिरला सी छात्रावास के कमरा नम्बर 215 में रहता है। आरोप लगाया कि 18 मई की रात में शाश्वत और शिवम अपने 8 साथियों के साथ उसके कमरे में आए। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए उसकी बेल्ट से पिटाई की। इस दौरान उसकी गला दबाकर जान से मारने की भी कोशिश की गई। आरोपितों ने मेरे खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करा दिया था। 


यह भी आरोप लगाया कि उसके साथ मारपीट करनेवाले एक युवक का बहनोई और बहन पुलिस अधिकारी हैं। उनके दबाव में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसी मामले को लेकर छात्रों ने रविवार शाम सिंहद्वार बंद कर धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद एसीपी भेलूपुर के आदेश पर लंका थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story