ज्ञानवापी में 56 दिन और ASI करेगी सर्वे, कोर्ट ने दी मंजूरी

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। ज्ञानवापी में ASI सर्वे मामले में मुस्लिम पक्ष (अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी) को एक बार फिर जिला न्यायालय से झटका लगा है। ज्ञानवापी के सर्वे और उसकी रिपोर्ट तैयार करने के लिए कोर्ट में समय सीमा को बढ़ाए जाने के लिए ASI की अर्जी को मंजूर करते हुए 8 सप्ताह (56 दिन) का समय और दिया है। बता दें कि ज्ञानवापी परिसर में याचिका दाखिल करने के बाद ASI टीम को गुरुवार से सर्वे किए जाने से मुस्लिम पक्ष के द्वारा रोक दिया गया था। वही कोर्ट के निर्देश के पश्चात एक बार फिर ज्ञानवापी ने सर्वे का कार्य शुरू होगा। 
हिंदू पक्ष के अधिवक्ताओं ने बताया कि पूर्व के आदेश में ASI को 2 सितंबर की अपनी रिपोर्ट पेश करनी थी। सर्वे का कार्य पूरा न होने पर ASI टीम ने न्यायालय से 8 सप्ताह के मांग की थी, जिसके पश्चात 8 सितंबर को इस मामले में सुनवाई के बाद उनकी अर्जी को स्वीकार कर लिया गया है।
हिंदू पक्ष अधिवक्ताओं ने कहा कि वह भी चाहते थे, कि ASI को सर्वे के लिए भरपूर समय दिया जाए, ताकि आगे किसी प्रकार की कोई आपत्ति न हो। ऐसे में जिला न्यायालय ने ASI को 8 सप्ताह का समय दिया है, जिसका वह स्वागत करते है। अधिवक्ताओं ने उम्मीद जाताया कि बढ़े हुए समय में ASI की टीम सर्वे का कार्य पूरा कर अपनी रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर देगी। 
 

Share this story