ASI टीम को ज्ञानवापी में हुए सर्व रिपोर्ट दाखिल करने के लिए मिला 10 दिनों का समय, कोर्ट से ASI टीम को मिली हिदायत

zxc
WhatsApp Channel Join Now


वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर में हुए ASI सर्वे की रिपोर्ट पेश किए जाने को लेकर जिला जज ने 10 दिनो का और समय दिया है। गुरुवार को हुई सुनवाई के बाद जिला जज ने सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 10 दिनो का समय देते हुए ASI टीम द्वारा बार -बार समय मांगे जाने पर सख्त हिदायत दिया है। ऐसे में अब ASI टीम को ज्ञानवापी में हुए सर्वे की रिपोर्ट अगली तारीख 11 दिसंबर को पेश करनी होगी।

mnb
गौरतलब है कि ज्ञानवापी परिसर में 24 जुलाई से 2 नवंबर तक हुए सर्वे की रिपोर्ट को दाखिल करने के लिए ASI टीम ने तीसरी बार समय बढ़ाने की मांग की थी। एएसआई ने तीन सप्ताह का और समय मांगा था, जिस पर मुस्लिम पक्ष की तरफ से आपत्ति दर्ज करवाया गया। बुधवार और गुरुवार को हुई सुनवाई के बाद जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने सर्वे टीम को रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 10 दिनो का समय दिया है। 

mnb
हिंदू पक्ष के अधिवक्ता के अनुसार ASI टीम में 21 दिनो का समय मांगा था, लेकिन मुस्लिम पक्ष ने इस पर आपत्ति दर्ज करते हुए और समय एम दिए जाने की मांग किया गया। मुस्लिम पक्ष ने बार -बार समय दिए जाने पर आपत्ति दर्ज करवाया गया। सुनवाई के बाद 21 दिन के बजाए न्यायालय ने सर्वे टीम के 10 दिनो का समय दिया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story