ज्ञानवापी में ASI सर्वे टीम को रिपोर्ट बनाने के लिए मिला 10 दिनों का समय
वाराणसी। ज्ञानवापी में हुए ASI सर्वे की रिपोर्ट जमा करने के लिए जिला सत्र न्यायालय ने 10 दिन का अतिरिक्त समय प्रदान किया है। दरअसल सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट में जमा करने के लिए पूर्व के आदेश के अनुसार टीम को 17 नवंबर को रिपोर्ट देना था, लेकिन ASI टीम ने 17 नवंबर को रिपोर्ट तैयार न होने की बात कहते हुए 15 दिन का अतिरिक्त समय की मांग किया।
एएसआई टीम के द्वारा त्योहारों की छुट्टी की वजह से रिपोर्ट तैयार न होने का हवाला दिया गया। जिसके पश्चात कोर्ट से 15 दिन का अतिरिक्त समय मांगने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। वही कोर्ट ने इस पर सुनवाई करते हुए 18 नवंबर की तारिक नियत की। जबकि 18 नवंबर शनिवार को मामले में सुनवाई करते हुए ASI टीम को 15 दिनों के बजाए 10 दिनो का समय रिपोर्ट तैयार करने के लिए दिया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।