प्रयागराज से है असि नदी का उद्गम, BHU ने सर्वेक्षण में की मूल चैनल की पहचान
वाराणसी। असि नदी का उद्गम प्रयागराज है, जो भदोही, मिर्जापुर होते हुए प्रवाहित होती है। बीएचयू की टीम ने sTEM सर्वेक्षण के परिणाम प्रस्तुत किए गए, जिसमें रिमोट सेंसिंग तकनीक का उपयोग कर नदी के मूल चैनल की पहचान की गई है। विकास प्राधिकरण बीएचयू के साथ मिलकर इसके पुनरुद्धार की रणनीति तैयार कर रहा है।
विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में सोमवार को प्राधिकरण सभागार में असि नदी के जीर्णोद्धार को लेकर अहम बैठक आयोजित की गई। इसमें बीएचयू और सिंचाई विभाग की टीमों ने भाग लिया। बीएचयू की टीम ने sTEM सर्वेक्षण के परिणाम प्रस्तुत किए गए, जिसमें रिमोट सेंसिंग तकनीक का उपयोग कर नदी के मूल चैनल की पहचान की गई।
बीएचयू के विशेषज्ञों ने असि नदी के ऐतिहासिक और भौगोलिक महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि इस नदी का उद्गम ऋषि दुर्वाषा के आश्रम (प्रयागराज) से हुआ है। यह भदोही और मिर्जापुर से होते हुए वाराणसी तक प्रवाहित होती है।
सर्वे में असि नदी के कैचमेंट एरिया, वेटलैंड और जल निकायों का भी विश्लेषण किया गया। बीएचयू ने नदी पुनरुद्धार के लिए एक विस्तृत योजना रखी, जिसमें जल स्वच्छता, पर्यावरणीय संतुलन और स्थानीय समुदायों के लिए नदी की पुनर्स्थापना के उपाय शामिल थे।

