काशी पत्रकार संघ के नए अध्यक्ष अरुण मिश्रा ने की बड़ी घोषणा, लीक से हटकर काम करेगा संघ, सदस्य वही जो होगा पत्रकार, जोड़े जाएंगे ज्यादा से ज्यादा युवा जर्नलिस्ट

वाराणसी। काशी पत्रकार संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरुण मिश्रा ने पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि संघ अब पुरानी लीक से हटकर काम करेगा और लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेगा।
युवा पत्रकारों को जोड़ने पर जोर
अरुण मिश्रा ने बताया कि उनकी मुख्य प्राथमिकता युवा पत्रकारों को संस्था से जोड़ना होगा। इससे संघ को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा, "युवा पत्रकारों को प्रोत्साहित करना और उन्हें संघ का हिस्सा बनाना हमारा लक्ष्य है।"
मुख्यमंत्री से मुलाकात और मांगें
काशी पत्रकार संघ जल्द ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा। इस दौरान पत्रकारों के लिए पेंशन योजना शुरू करने की मांग उठाई जाएगी। इसके अलावा, पत्रकार पुरम फेज टू के लिए भी मुख्यमंत्री से अनुरोध किया जाएगा, जो गोरखपुर की तर्ज पर विकसित हो सके।
सदस्यता में पारदर्शिता
अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि काशी पत्रकार संघ में केवल वास्तविक पत्रकारों को ही सदस्यता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गलत लोगों को संघ में जगह नहीं दी जाएगी। इसके लिए पत्रकारों की स्क्रीनिंग की जाएगी ताकि केवल योग्य और समर्पित लोग ही हमारे साथ जुड़े रहें।
काशी पत्रकार संघ के इस नए दृष्टिकोण से पत्रकारिता जगत में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है।
देखें वीडियो