श्री काशी विश्वनाथ धाम में कलाकारों को मिलेगा मंच, मंदिर न्यास और संगीत नाटक अकादमी के बीच होगा एमओयू
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम (Shree Kashi vishwanath dham) मे देश और दुनिया के कलाकारों को नया मंच मिलेगा। इसके लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास और संगीत नाटक अकादमी (Sangeet natak akademi) के बीच जल्द ही एमओयू (MOU) होगा। संगीत नाटक अकादमी के निदेशक शोभित कुमार नाहर ने आयोजनों की श्रृंखला शुरू करने के लिए धाम का अवलोकन किया।
निदेशक ने कारिडोर में उपलब्ध साउंड सिस्टम और वाद्य यंत्रों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि आयोजनों को संस्थागत रूप से संगीत नाटक अकादमी की ओर से संचालित करने का प्रस्ताव जल्द ही शासन को भेजा जाएगा। अनुमति मिलते ही आयुक्त वाराणसी मंडल और निदेशक धर्मार्थ कार्य विभाग की सहमति से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास से औपचारिक रूप से एमओयू पर हस्ताक्षर किया जाएगा।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक प्रदोष तिथि (pradosh), मास शिवरात्रि (Shivratri) और सनातन पर्व तिथियों पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन धाम में किया जाता है। इसे और भव्य रूप देने की योजना है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।