कारीगर नहाने और पूजा करने के बाद ही बनाएंगे बाबा विश्वनाथ का तंदुल महाप्रसाद, विजयादशमी से विक्री शुरू
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम में विजयादशमी से तंदुल महाप्रसाद की व्यवस्था शुरू हो गई है। मंदिर के काउंटर से इसकी बिक्री की जा रही है। प्रसाद को बनाने में विशिष्टता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कारीगरों को नहाने और पूजा करने के बाद ही बाबा का प्रसाद तैयार करने की अनुमति है। पुराणों के अध्ययन के आधार पर न्यास परिषद ने महाप्रसाद को स्वीकृति दी है।
विजयादशमी से महाप्रसाद की बिक्री का शुभारंभ हुआ। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने महाप्रसाद खरीदकर इसकी शुरुआत की। न्यास ने सभी गुणवत्ता मानकों का पालन कर यह विशि,ट प्रसाद तैयार करवाया है। ट्रस्ट ने प्रसाद निर्माण के लिए बनास डेयरी (अमूल) से समझौता किया है।
उधर अब तक प्रसाद तैयार कराने वाले महाल्क्षमी ट्रेडर्स ने बिना नोटिस दिए प्रसाद लेना बंद करने का आरोप लगाया है। वहीं श्री काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि महाप्रसाद बनाने वाली संस्थाओं से 31 अगस्त को ही अनुबंध समाप्त कर दिया गया है। पहले ही इसकी सूचना भी दी गई थी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।