वाराणसी में जुटेंगे करीब ढाई हजार न्यूरोलॉजिस्ट, देखेंगे विश्वनाथ कॉरिडोर की भव्यता, विश्वनाथ मंदिर के सीआईओ से मिला समिति मंडल
आयोजन समिति के प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र ने सीईओ को बताया कि यह आयोजन वर्ष 2025 के अक्टूबर और नवंबर माह में प्रस्तावित है। जिसमें देश ही नहीं विदेश के कई नामी न्यूरोलॉजिस्ट भी हिस्सा ले रहे हैं। देशभर के करीब 2.5 हजार न्यूरोलॉजिस्ट के शामिल होने की उम्मीद है।
प्रो. विजयनाथ मिश्र और प्रो. आर. एन. चौरसिया ने मंदिर के सीईओ को बताया कि इस दौरान वाराणसी की संस्कृति और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की खासियत देश के न्यूरोलॉजिस्ट भी जाने और साथ ही विशेष अनुष्ठान के लिए सहयोग मांगा। इस दौरान प्रो विजयनाथ मिश्र, प्रो. आर. एन. चौरसिया, मनीष खत्री, राहुल, सुमित और अमित श्रीवास्तव मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।