VDA प्लाजा में आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हुई शुरुआत, विधायक ने किया उद्घाटन, दशाश्वमेध क्षेत्र में बेहतर होगी चिकित्सा सुविधा 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। वीडीए प्लाजा में शनिवार को “आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र” का उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि शहर दक्षिण विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने फीता काटकर अस्पताल का लोकार्पण किया। आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की शुरुआत से दशाश्वमेध क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी। वहीं क्षेत्रवासियों को मुफ्त उपचार की सुविधा मिलेगी। 

vns

विधायक ने बताया कि दशाश्वमेध क्षेत्र वाराणसी का प्रमुख धार्मिक और व्यावसायिक केंद्र है, जहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु आते हैं। इसके बावजूद अब तक इस क्षेत्र में कोई सरकारी चिकित्सा सुविधा नहीं थी। नागरिकों की लंबे समय से मांग थी कि यहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की जाए। जनता की इसी मांग को ध्यान में रखते हुए वीडीए परिसर में आयुष्मान शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की गई है।

vns

विकास प्राधिकरण द्वारा अपने परिसर की पांच दुकानों को इस स्वास्थ्य केंद्र के लिए उपलब्ध कराया गया है। अस्पताल में ओपीडी, बेड, दवाइयाँ, और अन्य प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं 24x7 उपलब्ध रहेंगी। आने वाले समय में ब्लड टेस्ट समेत अन्य जांच सुविधाएं भी चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएंगी। विधायक ने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी विधायक निधि से एक एंबुलेंस की व्यवस्था के लिए भी धन आवंटित किया है, जिससे आपात स्थिति में मरीजों को त्वरित सेवा मिल सकेगी। 

vns

उन्होंने कहा कि गंगा घाट के समीप स्थित इस क्षेत्र में पुराने डिजाइन के कारण कई आधारभूत समस्याएं थीं, जैसे जलनिकासी और पर्याप्त जगह का अभाव, लेकिन इन समस्याओं का समाधान करते हुए स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना संभव हो पाई। विधायक ने प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुचारु बनाए रखने के लिए समन्वय बनाए रखने की अपील की। उद्घाटन के साथ ही यह केंद्र जनता को समर्पित कर दिया गया।

vns

सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की शुरुआत की गई है। यहां आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्तर की सारी सुविधाएं अस्पताल में मौजूद होंगी। चिकित्सक के साथ ही दवाइयां और अन्य सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध कराई जाएंगी। 
देखें वीडियो

Share this story