सेना के जवान का शव गांव पहुंचा, इलाके में शोक की लहर, श्रद्धांजलि देने उमड़े लोग
वाराणसी। राजस्थान के जोधपुर में तैनात सेना के जवान सुनील यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद शनिवार को शव पैतृक गांव पनिहरी चौबेपुर पहुंचा। इस दौरान श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने नम आंखों से मृत जवान को अंतिम विदाई दी।
शनिवार दोपहर बाद मृत सैनिक का पार्थिव शरीर लेकर 39 जीटीसी के जवान उनके पैतृक गांव पनिहरी चौबेपुर पहुंचे। मृत सैनिक के अंतिम दर्शन के लिए आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीणों की आंखे नम हो गईं। वहीं मां बदामा देवी,पत्नी पुष्पांजलि दहाड़े मारकर अचेत हो गईं। मृत सैनिक का पांच वर्षीय पुत्र प्रिओम व दो वर्ष की पुत्री प्रितिका को बिलखते देख वहां उपस्थित लोगों की आंखे छलक गईं।
सुनील 29 फरवरी को घर से जोधपुर राजस्थान में ड्यूटी पर गए थे। होली पर घर आने की बात कही थी, हालांकि उनकी सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। होली की खुशियां मातम में बदल गईं। सुनील कुमार वर्ष 2014 में सेना के ईएमई कोर में भर्ती हुए थे। 2017 में पुष्पांजलि यादव के साथ विवाह हुआ था। दो भाइयों में बड़े थे। छोटा भाई सुधीर भी सेना में है। पिता दशरथ यादव किसानी करते हैं। मृत सैनिक का अंतिम संस्कार गौरा उपरवार घाट चौबेपुर में किया गया। इस दौरान सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ आनर दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।