‘अपना दल के कार्यकर्ता जानदार, शानदार व जबरदस्त ढंग से गठबंधन धर्म निभाएं’ केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सेवापुरी में कार्यकर्ताओं को किया संबोधित 

apna dal
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के मेहंदीगंज स्थित एक लॉन में शनिवार को अपना दल (एस) ने जिला स्तरीय कार्यकर्ता समागम का आयोजन किया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री व अपनादल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने उपस्थित सैकड़ो कार्यकर्ताओ को संबोधित किया। 

उन्होंने कहा कि 2024 के इस लोकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय सीट से प्रधानमंत्री जी की जीत तो सुनिश्चित है। इसके लिए भाजपा के लोग काम कर रहे है, लेकिन मोदी जी के इस जीत को ऐतिहासिक बनाने के लिए जानदार, शानदार व जबरदस्त गठबंधन धर्म निभाये। अपनादल (एस) के लोग 2014 व 2019 का रिकार्ड टूट जाये और इसका सन्देश पूरे देश मे फैल जाए। क्योंकि दुनिया की नजर मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पर है।

apna dal s

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आप को मालूम है कि देश में NDA की सरकार बनने जा रही है। जिसका घटक दल अपना दल है। जो वैचारिक आधार का गठबंधन है। कहा कि जब भी मैं दबे कुचले, मजलुमो व कमेरा समाज की आवाज़ को उठाती हूं तो प्रधानमंत्री जी गम्भीरता से चिंतन व मंथन कर निराकरण कर हर संभव प्रयास करते है। इसलिए अपनादल के लोग व डॉ० सोनेलाल पटेल के सच्चे सिपाही गर्मी की परवाह किये बिना गावो में घरों घरों जा लोगो को प्रेरित कर 1 जून की सुबह से ही मतदान केंद्रों पर जा कमल के निशान वाला बटन लोगों से दबाने की अपील करें। पहले मतदान फिर जलपान की बात करे।

कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि वाराणसी लोकसभा के प्रभारी व गुजरात के पूर्व विधायक जगदीश पटेल ने कहा कि हम लोगों ने सीएम के रूप में मोदी जी का काम देखा है। आप लोगो प्रधानमंत्री के रूप में कार्यप्रणाली देख रहे है, जो दुनिया मे ऐतिहासिक है।

‘अपना दल के कार्यकर्ता जानदार, शानदार व जबरदस्त ढंग से गठबंधन धर्म निभाएं’ केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सेवापुरी में कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विष्वकर्मा, अपना दल के विधायक डॉ० सुनील पटेल, मनीष सिंह, डॉ० नरेंद्र पटेल, डॉ० महेंद्र सिंह पटेल, राजकुमार पटेल, अनिता पटेल, सुनीता पटेल, प्रवीण सिंह, चांद भाई व सोनू सिंह आदि लोग रहे।

इसके पूर्व मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा तथा गुजरात के पूर्व विधायक जगदीश पटेल ने बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर तथा सरदार पटेल तथा डॉ० सोनेलाल पटेल के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सचिव मनीष सिंह, रोहनिया विधायक डॉ० सुनील पटेल, जिलाध्यक्ष डॉ० नरेंद्र पटेल, डॉ० महेंद्र सिंह पटेल, धीरेंद्र सिंह सोनू ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को माला पहनकर एवं अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन आनंद प्रकाश ने किया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story