एंटी करप्शन टीम ने वीडीए के एई, जेई और कर्मचारी को 25 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा, मचा हड़कंप 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। एंटी करप्शन की टीम ने विकास प्राधिकरण के एई, जेई और कर्मचारी को 25 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा। रामनगर निवासी अजय कुमार गुप्ता की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने यह कार्रवाई की। इससे विभाग में खलबली मच गई है। पकड़े गए अफसर, कर्मियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

रामनगर निवासी अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि रामनगर दुर्गा मंदिर के पास किराये पर जमीन लेकर अस्थायी निर्माण कराया था। विकास प्राधिकरण की ओर से नक्शा पास कराने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। नोटिस भेजकर निर्माण को ध्वस्त कराने की चेतावनी दी गई थी। इसके बाद अजय पड़ाव स्थित वीडीए ऑफिस में मिलने गए। अजय ने बताया कि वीडीए ऑफिस में एई गौरव प्रकाश, जेई अशोक कुमार यादव और उनके सहायक कर्मी अनस की ओर से 50 हजार रुपये घूस की डिमांड की गई। 

बाद में 25 हजार रुपये मांगे जाने लगे। भरोसा दिलाया गया कि पैसे देने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी। इस पर अजय ने धनराशि शनिवार को वीडीए ऑफिस पहुंचकर अनस को दिए। उन्होंने एक दिन पहले ही इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से कर दी थी। ऐसे में पहले से मुस्तैद एंटी करप्शन टीम ने घूस के रुपये बरामद करते हुए तीनों अधिकारियों-कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के बाद विकास प्राधिकरण में खलबली मची है। पीड़ित ने बताया कि उनके पास सारे प्रूफ मौजूद हैं। बातचीत ऑडियो रिकॉर्डिंग, वीडियो फुटेज और सीसीटीवी फुटेज मौजूद है।

Share this story