होली से पहले ही दरोगा जी ने रंग लिए हाथ, 40 हजार रुपए घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार

RISHWAT
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। लोहता थाना के एसआई आशीष पटेल को एंटी करप्शन टीम ने 40 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लोहता थाने पर तैनात उप निरीक्षक ने लूट के एक मुकदमें में अभियुक्तों का नाम बढ़ाने के लिए 40 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। इसके लिए उसने रिश्वत देने वाले को चाय की दुकान पर बुलाया था। एंटी करप्शन टीम ने उप निरीक्षक सहित बिचौलिए को गिरफ्तार कर लिया। 

थाने पर  तैनात उप निरीक्षक आषीश पटेल 2015 बैच के दरोगा हैं। जो मूल रूप से ग्राम गौसपुर थाना अकबरपुर जिला अंबेडकर नगर के निवासी है। 5 फरवरी को इनकी तैनाती लोहता थाने पर उपनिरीक्षक के।पद पर।हुई थी। विगत 14 मार्च को हुई एक लूट हुई थी। जिसमें दो नामजद और एक अज्ञात युवक को अभियुक्त बनाया गया था। जिसमें दोनों नामजद को पुलिस ने पहले ही जेल भेज दिया था। 

चेतगंज के रहने वाले अनिस अहमद ने एंटी करप्शन के पुलिस अधिक्षक से शिकायत किया कि मुकदमे में अभियुक्तों का नाम बढाने के लिए आशीष पटेल से चालीस हजार रुपया घूस मांग रहे।थे। शिकायत पर एन्टीकरप्सन की टीम थाने पर पहुंची और उपनिरीक्षक कक्ष से दरोगा आशीष पटेल और एक प्राईवेट व्यक्ति मासूम अली पुत्र शमीम अहमद रहीमपुर थाना लोहता को चालीस हजार रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों को लेकर राजातालाब थाने चली गई। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story