काशी को एक और वंदेभारत की सौगात, छह घंटे में हावड़ा पहुंच जाएंगे काशीवासी
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) को एक और वंदेभारत (Vandebharat Express) की सौगात मिलने वाली है। आठ कोच की मिनी वंदेभारत ट्रेन कोलकाता (Kolkata) के लिए चलेगी। 130 से 150 किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाली यह ट्रेन लोगों को छह घंटे में हावड़ा (Howrah) पहुंचा देगी।
दरअसल, वाराणसी से हावड़ा के लिए वंदेभारत का प्रस्ताव पिछले साल ही रेलवे बोर्ड को भेजा गया था। रेलवे अधिकारियों को उम्मीद है कि एनडीए सरकार के गठन के बाद रेलवे को गति मिलेगी। वाराणसी को एक और वंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात मिलेगी। वाराणसी से हावड़ा के लिए वंदेभारत के परिचालन को लेकर रूट का सर्वे हो चुका है। इसकी फाइनल रिपोर्ट भी रेल मंत्रालय को भेजी जा चुकी है। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) की वजह से प्रक्रिया स्थिर हो गई थी, लेकिन अब सरकार गठन के बाद इसके आगे बढ़ने की उम्मीद जग गई है।
रूट पर आठ कोच की मिनी वंदेभारत चलाने की रेलवे की योजना है। वाराणसी को यह पांचवीं वंदेभारत मिलेगी। वाराणसी से नई दिल्ली (varanasi-New Delhi vandebharat Express) के लिए दो, पटना (Patna) और रांची (Ranchi) के लिए एक-एक वंदेभारत का परिचालन किया जा रहा है। हावड़ा के लिए वंदेभारत ट्रेन का परिचालन होने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।