बिजलीकर्मियों की हड़ताल के मद्देनजर एक और कंट्रोल सेंटर खुला

वाराणसी। विद्युत विभाग के संगठनों द्वारा 16 मार्च की रात से हड़ताल को दृष्टिगत रखते हुए विद्युत विभाग मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष 0542- 2300177 के अतिरिक्त एक अन्य नियंत्रण कक्ष काशी इंटीग्रेटेड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर पर स्थापित किया गया है। इसका दूरभाष नम्बर 0542-2720005, 1533, 18001805567 है।
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि विद्युत विभाग के संगठनों द्वारा हड़ताल को दृष्टिगत रखते हुए विद्युत विभाग मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष के अलावा अतिरिक्त नियंत्रण कक्ष काशी इंटीग्रेटेड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर पर स्थापित है।
विद्युत विभाग की हड़ताल से सम्बंधित समस्त शिकायतों के समाधान हेतु अधिकारिओं को तैनात किया गया है। नियंत्रण कक्ष की प्रभारी संजय कुमार अपर जिलाधिकारी हैं। इस नियंत्रण कक्ष से विद्युत विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर विद्युत कर्मियों की हड़ताल के दौरान आने वाली समस्त समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।