महिला शिक्षिका से 3.55 की ठगी में एक और आरोपी गिरफ्तार, 71 हजार नकदी भी बरामद

cyber crime
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। महिला शिक्षिका से 3.55 करोड़ की ठगी में वाराणसी कमिश्नरेट के साइबर थाने की पुलिस ने एक और ठग ओ गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके पास से पुलिस ने 71 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है। 

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्त पवन सिंह राजस्थान के जयपुर का रहने वाला है। पुलिस ने उसे कैंट स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। वह महिला शिक्षिका से ठगी के मामले में आरोपी है। इसके साथ ही उसने वाराणसी की एक और महिला से 55 लाख रुपए की ठगी की थी। शिक्षिका से ठगी के इस मामले में अब तक 14 आरोपी जेल जा चुके हैं। 

पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह पैसों की लालच में साइबर अपराधियों के गिरोह से जुड़ा गया था। वह अपने साथियों के नाम पर किराये के घर का पता दिखाकर बैंक खाता खुलवाता था और साइबर अपराधियों को उपलब्ध कराता था। जिसके बदले उसे मोटी रकम मिलती रही। बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर योजना के तहत करंट खाता किसी भी कंपनी नाम से खोल लेते है, और उसमें फ्राड का पैसा मंगाते हैं।

योजना के तरह कागजों को दूरूपयोग करके GST नंबर एलाट कराते है, साथ ही उद्योग का भी रजिस्ट्रेशन कराते है, इन सब रजिस्ट्रेशन व खाता खुलवाने में पुलिस से बचने के तमाम तरीके को अख्तियार करते है। बताया कि उसने कुछ दिन पूर्व साइबर अपराधियों से मिलकर वाराणसी की एक महिला के खाते से 55 लाख रुपये अपने नाम के फर्म/कंपनी में मंगाया गया था। 

पैसा मंगाने के बाद उसने साइबर साथियों के द्वारा भिन्न भिन्न खातों मे पैसा ट्रान्सफर कर निकाल लिया गया। जिसमें उसे करीब लाखों रुपये मिला था। इस दौरान उसे पता चला कि वाराणसी की साइबर पुलिस ने उसका खाता बंद कर दिया है। इसी बीच वह अपना खाता चेक कराने वाराणसी पहुंचा ही था कि उसे पुलिस ने दबोच लिया। 

गिरफ्तारी करने वाली टीम

आरोपी की गिरफ़्तारी करने वाली टीम में प्रमुख रूप से साइबर प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण मिश्र, निरीक्षक अनीता सिंह, उप निरीक्षक सतीश सिंह, उप निरीक्षक  नीलम सिंह, हे०का०/क०आ० श्याम लाल गुप्ता, हे० का० आलोक कुमार सिंह, हे० का० गोपाल चौहान, हे० का० गौतम कुमार, हे०का० अंकित कुमार प्रजापति व का० देवेन्द्र कुमार शामिल रहे। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story