त्रिविधि वैशाख पूर्णिमा पर सारनाथ में भव्य अन्नदान कार्यक्रम, एक लाख से अधिक को भोजन दान 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। त्रिविधि वैशाख पूर्णिमा के पावन अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सारनाथ स्थित मूलगंध कुटी विहार में महाबोधि सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा एक विशाल अन्नदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पुनीत कार्य का नेतृत्व भंते शीलवंश थेरो और धम्म लर्निंग सेंटर के संस्थापक भंते चंदिमा थेरो ने किया। कार्यक्रम के अंतर्गत एक लाख से अधिक लोगों को भोजन दान कराया गया, जिसमें अर्हत फाउंडेशन के वॉलंटियर्स ने उत्साहपूर्वक श्रमदान और सहभागिता की।

नले

फाउंडेशन के विशेष अनुरोध पर IMS-BHU के निदेशक प्रो. एस.एन. संखवार, प्रख्यात सर्जन व जनरल सर्जरी विभाग के अध्यक्ष प्रो. एस.के. भारतीय और डॉ. विनोद कुमार जैसे प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने भी अपने आशीर्वचन और सहयोग प्रदान किया। उन्होंने फाउंडेशन के शैक्षिक प्रयासों की सराहना करते हुए अपने सहयोगियों को कार्यक्रम में सहभागी बनने हेतु प्रेरित किया। 

कार्यक्रम के दौरान भंते चंदिमा थेरो व भिक्षु संघ द्वारा फाउंडेशन के शैक्षिक कार्यों में निरंतर प्रगति की कामना करते हुए मंगलपाठ किया गया। इसके अतिरिक्त, भंते चंदिमा थेरो ने एक छात्र और एक छात्रा हेतु छात्रवृत्ति देने की घोषणा की, जिससे अर्हत फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त छात्रवृत्तियों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। फाउंडेशन ने इस उदार gesture के लिए भंते को साधुवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर अर्हत फाउंडेशन के प्रमुख पदाधिकारी और सदस्य निदेशक डॉ. रविंद्र प्रकाश भारतीय, सचिव व प्रबंधक अजय भारती, कोषाध्यक्ष धर्मराज तथा वॉलंटियर्स मनीता, शशि, शिव शक्ति, दीपक भारती, भगत सिंह पाल, कपिल, जितेंद्र कुमार, साधना कुमारी, आदित्य यादव, हरीश कुमार, उमेश व क्षितिज आदि सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

Share this story