काशी विश्वनाथ धाम से कैंसर के मरीजों के लिए शुरू की गई 'अन्न सेवा', नवसंवत्सर पर नवाचार का शुभारंभ

kashi vishwnath dham
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के ओर से नवसंवत्सर पर न्यास द्वारा संकल्पित एवं पूर्व से संचालित अन्न सेवा को संस्थागत रूप प्रदान करने के नवाचार का शुभारंभ किया गया। न्यास के सम्मानित सदस्यों, अधिकारियों तथा संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय द्वारा संयुक्त रूप से अन्नरथ को कैंसर उपचार संस्थान के लिए भोजन सेवा हेतु प्रस्थान कराया गया। 

होमी भाभा कैंसर उपचार संस्थान में मंगलवार हिन्दू नव संवत्सर के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से लोगों में भोजन का वितरण किया गया। यह सेवा आगे भी लगातार जारी रहेगी।

ट्रस्ट के पदाधिकारियों के मुताबिक, मंदिर प्रशासन की ओर से अब यह सेवा निरंतर एवं अनवरत संचालित की जाएगी। महादेव को अर्पित सर्वस्व लोक कल्याण हेतु महादेव के प्रसाद स्वरूप उन्हें प्रदान करने को न्यास कृत्संकल्प है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story