ओमप्रकाश राजभर के बगावती बयान पर अनिल राजभर का पलटवार, दी नसीहत 

om prakash rajbhar
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने लोकसभा चुनाव में घोसी से अपने बेटे अरविंद राजभर की हार का ठीकरा भाजपा पर फोड़ा है। अब कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने ओमप्रकाश राजभर के बयान पर पलटवार किया है। अनिल राजभर ने ओमप्रकाश राजभर को नसीहत दी है कि वह पहले स्वयं पर विचार करें। 

वाराणसी पहुंचे कैबिनेट मंत्री अनिल ने ओमप्रकाश राजभर के बयान को बेबुनियादी करार देते हुए उन्हें नसीहत दी है। अनिल राजभर ने कहा कि उनके बेटे को जो वोट मिला है, वह भाजपा का है। ओपी राजभर स्वयं अपनी विधानसभा नहीं बचा सके। वह राजभर समाज के लोगों से दूर क्यों गये? उन्हें इस पर विचार करना चाहिए। 

अनिल राजभर ने आगे कहा कि जहूराबाद से निर्दल प्रत्याशी लीलावती राजभर को 45 हजार वोट मिला। NDA के प्रत्याशी वहां से 15 हजार वोटों से हार गए। खबर में बने रहने के लिए इस तरह बयान नही देना चाहिए। ये वक्त ईमानदारी से हार की समीक्षा करने का है।ओपी राजभर को ये भाषा नही बोलना चाहिए जो विरोधी बोल रहे हैं। आज पूरी दुनिया मोदी जी को बधाई दे रही है। उन्हें इस बात पर गौर करना चाहिए। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story