BHU अस्पताल में दुर्व्यवस्थाओं से नाराज छात्रों ने किया प्रदर्शन, एमएस का घेराव, सौंपा ज्ञापन 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर सामाजिक विज्ञान संकाय के शोध छात्रों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन शोध छात्र सत्यनारायण सिंह के नेतृत्व में हुआ, जिसमें छात्रों ने चिकित्सा अधीक्षक (एमएस) प्रो. केके गुप्ता का घेराव कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। ज्ञापन सौंपकर तत्काल व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने और समस्याओं के निस्तारण की मांग की। 

vns

प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने ओपीडी समय बढ़ाने, परिसर में अवैध निजी ओपीडी पर रोक लगाने, साफ-सफाई की व्यवस्था में सुधार और अस्पताल परिसर में बाहरी वाहनों की अनियंत्रित पार्किंग पर नियंत्रण जैसी मांगें रखीं। सत्यनारायण सिंह ने कहा कि अस्पताल की ओपीडी में छात्रों और कर्मचारियों को इलाज के लिए केवल एक घंटे का समय मिल पाता है, जिससे उन्हें गंभीर असुविधा होती है। उन्होंने मांग की कि छात्रों और कर्मचारियों को ओपीडी में प्राथमिकता दी जाए और समय सीमा बढ़ाई जाए।

vns

प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाकर्मियों और छात्रों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। छात्र श्यामल ने आरोप लगाया कि सर सुंदरलाल अस्पताल में भ्रष्टाचार और लापरवाही चरम पर है और एमएस ने इस अस्पताल को "लूट और भ्रष्टाचार का अड्डा" बना दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगें जल्द नहीं मानी गईं तो छात्र उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

vns

एमएस प्रो. केके गुप्ता ने छात्रों की सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए एक सप्ताह के भीतर समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि अस्पताल को मैनपावर और बजट की कमी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे प्रभावी इलाज देना चुनौतीपूर्ण हो गया है। प्रदर्शन के बाद छात्रों ने आंदोलन को अस्थायी रूप से समाप्त करने की घोषणा की। इस दौरान श्यामल, मनीष, ध्रुव सिंह, यशवर्धन, पल्लव, सौरभ, आशीर्वादम, अंकित, गौरव और करण आदि उपस्थित रहे।

Share this story