बेटों से नोकझोक से नाराज पिता ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को मारी गोली, हालत गंभीर 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना के ठठरा (कछवां रोड) गांव में होली के दिन सोमवार को बेटों से नोकझोक से नाराज पिता ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। इससे घर में कोहराम मच गया। आनफानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

ठठरा गांव निवासी शिवप्रकाश सिंह (40)  होली का त्योहार मनाने के लिए घर से दोस्तों के साथ गांव में निकले। होली खेलने एवं लोगों से मुलाकात करने के दौरान ही बच्चों का फोन आया तो घर आ गए। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों बेटों से नोकझोंक हो गई। इससे आवेश में आकर अपनी लाइसेंसी पिस्टल खुद की कनपटी पर गोली मार ली। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। 

शिवप्रकाश सिंह के पिता का कहना था की बेटा नशा में था। इस वजह से घटना हो गई। वहीं क्षेत्र के लोगों का कहना था की शिवप्रकाश व उनके बेटों शुभम और सत्यम से गाय को लेकर कुछ पारिवारिक कहासुनी हुई। इसके चलते शिवप्रकाश आगबबूला हो गए और आहत होकर उन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाली और कनपटी पर सटाकर गोली मार ली। इससे गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद बच्चे घायल पिता को इलाज के लिए बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर ले गए। 

घटना की सूचना पर मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची मौके पर लाइसेंसी पिस्टल को कस्टडी में लिया। लाइसेंसी पिस्टल के साथ पांच जिंदा कारतूस एवं घटनास्थल के पास से एक 32 बोर का खोखा मिला। मौके पर पहुंचे एसीपी राजातालाब ने परिवार के लोगों से बातचीत कर घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस ट्रामा सेंटर पहुंची तो बताया कि घायल का इलाज चल रहा है। हालत गंभीर बताई जा रही है। पत्नी नीतू सिंह ने पुलिस को घटना के बारे में कुछ और बताया। उन्होंने कहा कि बच्चों ने बाल नहीं कटवाया। जिसको लेकर नोकझोंक हुआ तो स्वयं अपने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार लिए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story