आंगनबाड़ी कार्यकत्री हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा : पूर्व प्रेमी ने पत्नी के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम, 24 घंटे में पुलिस ने किया पर्दाफाश

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के लच्छमणपुर में गुरुवार सुबह आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनुपमा पटेल (45) की बेरहमी से हत्या की वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया था। शुक्रवार को पुलिस ने मामले का सनसनीखेज खुलासा करते हुए मृतका के पड़ोस में रहने वाले युवक मोहित यादव और उसकी पत्नी अंजली चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या प्रेम-प्रसंग और कथित अनैतिक संबंधों के विवाद का नतीजा निकली।

गुरुवार सुबह घर के अंदर मिला रक्तरंजित शव, कमरे की कुंडी बाहर से बंद
गुरुवार को जब पड़ोसियों ने काफी देर तक घर से कोई हलचल न देखी, तो दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब नहीं मिला तो उन्हें अनहोनी का संदेह हुआ। दरवाजा खोलकर देखा तो अंदर अनुपमा का खून से लथपथ शव पड़ा था, जबकि कमरे की कुंडी बाहर से बंद थी। सिर पर सिलबट्टे और पत्थर से कई वार किए गए थे। सूचना पर थानाध्यक्ष शिवपुर, एसीपी कैंट नितिन तनेजा और एडीसीपी नीतू कादियान मौके पर पहुंचीं। फोरेंसिक टीम ने पूरे घर से नमूने और साक्ष्य जुटाए।

ं

घर में अकेले रहते थे दंपति, घटना के समय पति बाहर
अनुपमा अपने पति शैलेष के साथ अकेले रहती थीं। रोज की तरह गुरुवार सुबह शैलेष काम पर निकल गए थे। घटना सुबह लगभग 8 बजे की बताई गई।
परिजनों का दावा था कि अनुपमा गर्भवती थीं, जिससे मामला और संवेदनशील हो गया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गर्भवती होने की पुष्टि नहीं हुई।

पुलिस की तीन टीमें लगीं, सीसीटीवी ने खोला राज
एडीसीपी नीतू कादियान ने बताया कि हत्या के बाद पुलिस ने तीन टीमें गठित की थीं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध दिखाई दिए, जिनकी गतिविधियां घटना के समय के आसपास दर्ज थीं। जांच में सामने आया कि दोनों संदिग्ध मृतका के परिचित—मोहित यादव और उसकी पत्नी अंजली चौहान—ही थे।

अनैतिक संबंध बना घटना की वजह
एक साल पहले मोहित और अंजली मृतका के घर के पास किराये पर रहते थे। इसी दौरान मोहित का अनुपमा से नजदीकियां बढ़ीं और दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए। बाद में मोहित ने अंजली से शादी कर ली। पत्नी ने जब मृतका से संबंध तोड़ने का दबाव बनाया, तो मोहित ने अनुपमा से पीछा छुड़ाने की योजना बना ली।

पत्नी भी साथ थी—सिलबट्टे से कूंचकर की हत्या, फिर गहने और कैश चोरी
घटना वाले दिन मोहित और अंजली सुबह मृतका के घर पहुंचे। पहले विवाद हुआ और फिर मोहित ने सिलबट्टे और पत्थर से अनुपमा के सिर पर कई वार कर दिए। वारदात के बाद दोनों ने घर के लॉकर से गहने और 70–75 हजार रुपये नकद निकाल लिए। पुलिस ने बताया कि बरामद कपड़ों और नकदी पर खून के धब्बे मिले हैं, जो हत्या से जुड़ने वाले अहम साक्ष्य हैं।

भागने की कोशिश में दोनों गिरफ्तार
सीसीटीवी से पहचान होने के बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेने की कोशिश की, लेकिन वे भागने लगे। संदेह गहराया तो सख्ती से पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया।

24 घंटे से भी कम समय में खुलासा, टीम को 50 हजार का इनाम
पुलिस कमिश्नर ने मामले का त्वरित खुलासा करने पर एसओजी और थाने की संयुक्त टीम को 50,000 रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।

देखें वीडियो 

Share this story