वाराणसी में आंगनबाड़ी कार्यकत्री की बेरहमी से सिर कूंचकर हत्या, घर के अंदर मिला शव, फोरेंसिक टीम जांच में जुटी

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के गिलट बाजार चौकी अंतर्गत लच्छमणपुर में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां 45 वर्षीय आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनुपमा पटेल, पत्नी शैलेष, की सिर कूंचकर निर्मम हत्या कर दी गई। उनका रक्तरंजित शव घर के भीतर पड़ा मिला, जबकि कमरे की कुंडी बाहर से लगी हुई थी। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

x
मृतका की फाइल फोटो

बाहर से बंद मिला कमरा, पड़ोसियों ने दिया पुलिस को सूचना

गुरुवार सुबह जब काफी देर तक घर से कोई हलचल नहीं दिखी, तो पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया। जवाब न मिलने पर उन्हें शक हुआ। अंदर प्रवेश करने पर अनुपमा का खून से लथपथ शव देखकर सभी स्तब्ध रह गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल शिवपुर पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर थानाध्यक्ष शिवपुर, एसीपी कैंट नितिन तनेजा, और एडीसीपी वरुणा जोन नीतू कादियान मौके पर पहुंचीं।

सिलबट्टे के पत्थर से हत्या, फोरेंसिक टीम जुटी साक्ष्य में

प्राथमिक जांच में पता चला कि हत्या सिलबट्टे वाले पत्थर से की गई है।

  • फोरेंसिक टीम ने मौके से नमूने जुटाए

  • घर के हर कमरे की बारीकी से जांच की गई

  • शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

ं

घर में अकेले रहते थे दंपति, सुबह पति चला गया था बाहर

जानकारी के अनुसार अनुपमा और उनके पति शैलेष घर पर अकेले ही रहते थे।

  • रोज की तरह गुरुवार सुबह भी शैलेष काम पर निकल गए थे

  • घटना सुबह लगभग 8 बजे की बताई जा रही है

दंपति की 15 वर्ष पहले शादी हुई थी और कोई संतान नहीं थी
लेकिन परिजनों का दावा है कि अनुपमा लगभग चार महीने की गर्भवती थीं, जिससे मामला और भी संवेदनशील हो गया है।

कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) खंगाल रही है पुलिस

पुलिस अब—

  • सीडीआर

  • आसपास के सीसीटीवी

  • मोबाइल लोकेशन

  • अंतिम बातचीत
    की जांच कर रही है।

अधिकारियों के अनुसार हत्या पूर्व-नियोजित लग रही है, हालांकि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

परिजनों का दर्द — “सुबह तक सब ठीक था”

अनुपमा की सास बेला देवी ने बताया—

“मेरी बहू आंगनबाड़ी में काम करती थी। सुबह सब कुछ ठीक था। लगभग 8 बजे यह घटना हुई। हमें अंदेशा भी नहीं था कि इतनी बड़ी अनहोनी हो जाएगी।”

स्थानीय लोग भी घटना के बाद से सदमे में हैं और भारी संख्या में पड़ोसी एवं रिश्तेदार घर पर जुट गए हैं।

अधिकारी बोले—जल्द होगा खुलासा

एडीसीपी नीतू कादियान ने कहा—

“यह बेहद गंभीर मामला है। फोरेंसिक जांच और कॉल रिकॉर्ड के आधार पर जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी। हर एंगल से जांच की जा रही है।”

यह दर्दनाक हत्या वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था और सामाजिक चिंता का बड़ा विषय बन गई है। पुलिस इस मामले को प्राथमिकता के साथ सुलझाने में जुटी है।

देखें वीडियो 

Share this story