फिरौती के लिए किया था अनस का अपहरण, हड़बड़ी में कर दी हत्या

अपर पुलिस आयुक्त ने किया घटना का खुलासा
वाराणसी। जैतपुरा थाना (Jaitpura Police Station) क्षेत्र के लहंगपुरा (नागकुआं) के 12 साल के बच्चे अनस की हत्या के मामले में पुलिस (Police) ने रविवार को दो शातिर हत्यारोपित फैजान अहमद और गुरफान को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों हत्यारोपित फैजान अहमद और मो. गुरफान नागकुआं के ही निवासी है।
अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह (Additional Police Commissioner Santosh Singh) ने रविवार की देर शाम अपने कार्यालय में घटना का खुलासा किया। दोनों हत्यारोपित मीडिया के सामने पेश किये गये। संतोष सिंह ने बताया कि हत्यारोपितों के पास से घटना में प्रयुक्त रस्सी ओर जिस मोबाइल फोन से मृतक अनस के पिता को फोन किया गया था उसे बरामद कर लिया गया है। पूछताछ में हत्यारोपितों ने बताया कि वह जुआ खेलते हैं और नशा करते हैं। उन्होंने कई लोगों से करीब दो लाख रूपये कर्ज ले लिया था। कर्ज देनेवाले तागादा कर रहे थे। इसलिए कर्ज की अदायगी के लिए उन्होंने अपहरण कर फिरौती वसूलने की योजना बनाई। इसके लिए उन्होंने पहले से रस्सी, टेप और फर्जी सिम खरीद लिया था।
योजना के तहत उन्होंने नागकुआं में खेल रहे हफीजुर्रहमान के बेटे अनस का देर शाम अपहरण कर लिया। अनस पतंग का शौकीन था। इसलिए उसे पतंग दिलाने के बहाने टोटो से पड़ाव ले गये। वहां से सूजाबाद में गंगा के किनारे रेत पर ले गये। यहां से दोनों ने फर्जी सिम से फोन कर पिता और परिवारवालों से बात की। लेकिन उन्हें लगा कि वह फंस जाएंगे तो हड़बड़ी में अनस की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना का किसी को पता न चल सके इसलिए उसके शव को बालू में दबा दिया था। लेकिन सीसीटीवी फुटेज से पहचान हो जाने के कारण दोनों पकड़ लिए गये।
गौरतलब है कि शनिवार की शाम लहंगपुरा (नागकुआं) से हफीजुर्रहमान के 12 वर्षीय बेटे का अपहरण कर लिया गया था। पिता को अपहरणकर्ताओं ने फोन भी किया। कहाकि आपका बेटा हमारे पास है। उसे पहुंचा देंगे। इसके बाद मोबाइल स्विच आफ हो गया। इससे परेशान पिता ने रात में जैतपुरा थाने में बेटे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
देखें विडियो
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।